जींद। विश्र्वकर्मा कालोनी में पुलिस द्वारा शराब के अवैध खुर्दे न हटाए जाने के विरोध में रविवार को फिर महिलाओं ने ज्ञान तारा रोड पर जाम लगा दिया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि शराब के अवैध खुर्दे पुलिस सरंक्षण में चल रहे हैं। पुलिस जानबुझ कर अवैध खुर्दो को बंद नहीं कर रही है। एक बार खुर्दो बंद होने पर दोबारा फिर खुल जाते हैं। जाम की सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी रोहताश पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए और कालोनीवासियों से लिखित में शिकायत लेकर अवैध खुदोर्ं को बंद करवाने तथा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई का आश्र्वासन देकर जाम खुलवाया। लगभग आधा घंटे लगे जाम के कारण यात्रियों तथा वाहन चालकों को परव्शानी का सामना करना पड़ा। विश्र्वकर्मा कालोनी से शराब के अवैध खुर्दे बंद न होने पर गुस्साई महिलाएं एक बार फिर लामबंद होकर ज्ञानतारा रोड पर पहुंच गई और अवरोधक डाल कर जाम लगा दिया। महिलाओं ने बताया कि कालोनी में शराब के दो अवैध खुर्दे चल रहे हैं। जिसके कारण कालोनी का माहौल लगातार खराब होता जा रहा है। जिसकी शिकायत कई बार पुलिस को दी जा चुकी है, लेकिन पुलिस अवैध खुर्दो को बंद करने की बजाए उन्हें सरंक्षण दे रही है। शनिवार को भी खुर्दों को बंद करवाने के लिए कालोनी के लोगों ने जाम लगाया था। शहर थाना प्रभारी ने खुर्दों को बंद करवाने का आश्र्वासन दिया था। लेकिन शनिवार रात को फिर से शराब के खुर्दे खुल गए और शराब का अवैध कारोबार शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि अगर पुलिस शराब के खुर्दो को बंद करवाना चाहती तो दोबारा अवैध शराब के कारोबारियों द्वारा खुर्दे नहीं खुलते। उन्होंने कहा कि शराब के नशे में धुा पियकड़ राह चलते लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। जिसके कारण रात को महिलाओं का निकलना दूभर हो गया है। शराब के अवैध खुर्दों का दुष्प्रभाव बच्चों पर भी पड़ रहा है। जाम लगने की सूचना पाकर शहर थाना प्रभारी रोहताश मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कहा की कालोनी के लोग लिखित में शिकायत दें। जिसके आधार पर शराब का अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनके मौहल्ले में अवैध शराब कारोबार को नहीं फलने फूलने दिया जाएगा। इसी आश्र्वासन पर महिलाएं जाम खोलने को राजी हो गई।
Sunday, 27 May 2012
अवैध खुर्दे न हटाए जाने पर महिलाएं बिफरी ज्ञान तारा रोड़ पर लगाया आधा घंटा जाम पुलिस पर लगाया खुर्दा संचालकों से मिलीभगत का आरोप
जींद। विश्र्वकर्मा कालोनी में पुलिस द्वारा शराब के अवैध खुर्दे न हटाए जाने के विरोध में रविवार को फिर महिलाओं ने ज्ञान तारा रोड पर जाम लगा दिया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि शराब के अवैध खुर्दे पुलिस सरंक्षण में चल रहे हैं। पुलिस जानबुझ कर अवैध खुर्दो को बंद नहीं कर रही है। एक बार खुर्दो बंद होने पर दोबारा फिर खुल जाते हैं। जाम की सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी रोहताश पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए और कालोनीवासियों से लिखित में शिकायत लेकर अवैध खुदोर्ं को बंद करवाने तथा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई का आश्र्वासन देकर जाम खुलवाया। लगभग आधा घंटे लगे जाम के कारण यात्रियों तथा वाहन चालकों को परव्शानी का सामना करना पड़ा। विश्र्वकर्मा कालोनी से शराब के अवैध खुर्दे बंद न होने पर गुस्साई महिलाएं एक बार फिर लामबंद होकर ज्ञानतारा रोड पर पहुंच गई और अवरोधक डाल कर जाम लगा दिया। महिलाओं ने बताया कि कालोनी में शराब के दो अवैध खुर्दे चल रहे हैं। जिसके कारण कालोनी का माहौल लगातार खराब होता जा रहा है। जिसकी शिकायत कई बार पुलिस को दी जा चुकी है, लेकिन पुलिस अवैध खुर्दो को बंद करने की बजाए उन्हें सरंक्षण दे रही है। शनिवार को भी खुर्दों को बंद करवाने के लिए कालोनी के लोगों ने जाम लगाया था। शहर थाना प्रभारी ने खुर्दों को बंद करवाने का आश्र्वासन दिया था। लेकिन शनिवार रात को फिर से शराब के खुर्दे खुल गए और शराब का अवैध कारोबार शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि अगर पुलिस शराब के खुर्दो को बंद करवाना चाहती तो दोबारा अवैध शराब के कारोबारियों द्वारा खुर्दे नहीं खुलते। उन्होंने कहा कि शराब के नशे में धुा पियकड़ राह चलते लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। जिसके कारण रात को महिलाओं का निकलना दूभर हो गया है। शराब के अवैध खुर्दों का दुष्प्रभाव बच्चों पर भी पड़ रहा है। जाम लगने की सूचना पाकर शहर थाना प्रभारी रोहताश मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कहा की कालोनी के लोग लिखित में शिकायत दें। जिसके आधार पर शराब का अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनके मौहल्ले में अवैध शराब कारोबार को नहीं फलने फूलने दिया जाएगा। इसी आश्र्वासन पर महिलाएं जाम खोलने को राजी हो गई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित
अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...
-
जींद। सनातन पद्धति के अनुसार नव संवत इस बार ख्फ् मार्च को आरां होगा। इस संवत का नाम विश्वावसु है। इस समय जप, पाठ, व्रत, ओहम आदि अनुष्ठान द...
-
जवानों को आदर्श पुलिसकर्मी बनने के लिए किया प्रेरित नशे से दूर रहने का किया आह्वान जींद एसएसपी डा. अरूण सिंह ने कहा कि शहीदों की शह...
-
नगर परिषद ने पॉलिथिन की रोक पर उठाया विशेष कदम अस्थायी नंदीशाला में भी पॉलिथिन खाने से हुई थी पशुओं की मौत पॉलिथिन सीवरेज ब्लॉक होने...
No comments:
Post a Comment