Saturday, 1 September 2012

मुआवजे की मांग पर लोगों ने लगाया जाम


 जींद : करंट लगने से खच्चर की मौत होने और मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने पुरानी सब्जी मंडी स्थित रामलीला ग्राउंड के सामने जाम लगा दिया। लगभग पौना घंटा जाम लगने पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई, जिस कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना पाकर शहर थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए और आश्वासन देकर जाम को खुलवाया।
पुरानी सब्जी मंडी निवासी रोशन अपनी खच्चर गाड़ी को लेकर जा रहा था। इस दौरान उसकी लगाम छूट गई और खच्चर गाड़ी को छुड़ाकर भाग गया और रामलीला ग्राउंड के सामने लगे ट्रांसफार्मर पर जा भिड़ा। इससे उसे करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देखकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने रामलीला ग्राउंड के सामने जाम लगा दिया। लोगों ने मांग की कि पीडि़त को मुआवजा दिलाया जाए। लगभग पौना घंटा जाम लगने पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई, जिस कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना पाकर शहर थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए और आश्वासन देकर जाम को खुलवाया।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...