Tuesday, 4 September 2012

नवदंपती ने अदालत से लगाई सुरक्षा की गुहार


जींद : घर से भागकर प्रेम विवाह रचाने वाले नवदंपती ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेंद्रा जैन की अदालत में सुरक्षा की गुहार लगाई और लड़की पक्ष से जान का खतरा बताया। खरकगादिया निवासी रणजीत (24) लगभग तीन साल पहले पौंटा साहिब गुरुद्वारा में गया हुआ था। इस दौरान उसकी मुलाकात पंजाब के मोहाली स्थित जस्ताना निवासी अमनिंद्र कौर से हुई, जो 12वीं कक्षा की छात्रा थी। कुछ समय की बातचीत ने दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। बाद में दोनों की बातचीत का सिलसिला फोन पर शुरू हो गया। अमनिंद्र कौर ने अपने परिजनों से रणजीत के बारे में बताया और शादी करने की इच्छा जताई। इस पर उसके परिजनों ने साफ मना कर दिया। 2 सितंबर को अमनिंद्र अपने प्रेमी रणजीत के पास पहुच गई और तीन सितंबर को पटियाला चौक स्थित राधा कृष्णा मंदिर में प्रेम विवाह रचा लिया। रणजीत ने बताया कि वह 10वीं तक पढ़ा लिखा है और खेतीबाड़ी करता है। पौंटासाहिब गुरुद्वारे में अमनिद्र कौर से मुलाकात हुई थी फिर दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। अमनिंद्र कौर ने बताया कि रणजीत के साथ शादी के बारे में परिजनों से बातचीत की थी, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया। अमनिंद्र कौर ने आरोप लगाया कि उसे तथा उसके पति रणजीत को उसके परिजनों से जान का खतरा है। सुरक्षा के लिए उन्होंने अपने वकील के माध्यम से याचिका दायर की है।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...