दहेज की माग पूरी न करने पर मा-बेटी को जहर देकर मारने की कोशिश करने की आरोपी सास को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। उचाना कला गांव निवासी महेद्र सिंह की पत्नी संतोष देवी ने गत 7 अगस्त को उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी लगभग दस वर्ष पूर्व उचाना कला निवासी महेद्र के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालजन उस पर दहेज लाने के लिए दबाव डाल रहे थे। माग पूरी न होने पर गत 22 जुलाई को षड्यंत्र के तहत ससुरालजनों ने उसकी तीन वर्षीय बेटी कविता और उसे दूध में जहर दे दिया था। इसके बाद दोनों की तबीयत खराब हो गई थी और पड़ोसियों द्वारा दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उपचार देकर दोनों को बचा लिया था। पुलिस ने संतोष देवी की शिकायत पर पति महेद्र, ननद गुड्डी देवी, सास चलती देवी, देवर राजेंद्र, भीम तथा चचेरी सास मामो देवी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, जहर देने का मामला दर्ज किया था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित
अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...
-
जींद। सनातन पद्धति के अनुसार नव संवत इस बार ख्फ् मार्च को आरां होगा। इस संवत का नाम विश्वावसु है। इस समय जप, पाठ, व्रत, ओहम आदि अनुष्ठान द...
-
जवानों को आदर्श पुलिसकर्मी बनने के लिए किया प्रेरित नशे से दूर रहने का किया आह्वान जींद एसएसपी डा. अरूण सिंह ने कहा कि शहीदों की शह...
-
नगर परिषद ने पॉलिथिन की रोक पर उठाया विशेष कदम अस्थायी नंदीशाला में भी पॉलिथिन खाने से हुई थी पशुओं की मौत पॉलिथिन सीवरेज ब्लॉक होने...
No comments:
Post a Comment