जींद : नशे की लत को बढ़ावा देने वाले लोगों पर शिकंजा कसने की लिए पुलिस ने एक विशेष अभियान शुरू किया है। यह अभियान लगातार लंबे समय तक चलेगा और नशे का कारोबार करने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर भी रहेगी ताकि शहर के अलावा आसपास के कस्बों में भी नशे पर पाबंदी लग सके। जींद के कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहा स्मैक आदि का धधा पूरी तरह से फल-फूल रहा है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार को लगातार गुप्त शिकायतें भी मिल रही है कि उनके क्षेत्र में कुछ ऐसे लोग है जो धड़ल्ले से स्मैक का धंधा कर रहे है और युवाओं को इस गंदी लत में धकेलकर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में रहते है। इस प्रकार की मिल रही पुलिस अधीक्षक को शिकायतों पर उन्होंने गहन ध्यान देते हुए एक स्पेशल टीम का गठन किया है। यह टीम सादी वर्दी में काम करेगी तथा वहा वहा छापामारी करेगी, जहा स्मैक बेचने का काम किया जा रहा है।
सात बजते ही शुरू होता है कारोबार
गुप्त सूचनाएं मिल रही है कि शहर की नहर के नीचे वाले क्षेत्र के अलावा अन्य ऐसे कई क्षेत्र है, जहा दिन ढलते ही स्मैक का धधा शुरू हो जाता है। इन सूचनाओं पर पुलिस अधीक्षक ने सख्ती से काम लेते हुए इस गोरखधधे पर लगाम कसने के लिए स्पेशल टीमों का गठन किया है, जो ऐसे लोगों पर धरपकड़ करेगी।
सभी थाना प्रभारियों को भी दिए आदेश
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को आदेश जारी किए है कि वह अपने अपने क्षेत्र में स्मैक का धधा करने वाले लोगों पर ध्यान देकर उन्हे पकड़े ताकि ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे डाला जा सके। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने थाना प्रभारियों को आदेश के अलावा स्पेशल टीम का भी गठन किया है जो विशेष अभियान के तहत ऐसे लोगों की धरपकड़ करेगी जो स्मैक का धंधा जोर शोर से कर रहे है।
जींद शहर के अलावा आसपास के क्षेत्रों में स्मैक का कारोबार फैला हुआ है। उन्हे कई बार फोन पर शिकायतें मिल रही है कि कुछ प्रभावी लोग स्मैक का काम कर रहे है तथा युवाओं को इस बुरी लत का आदि बना रहे है। ऐसे लोगों पर लगाम कसने का काम किया जाए ताकि युवा इस भयंकर नशे के आदि न बने। इसके लिए स्पेशल टीम का गठन किया है ताकि ऐसे लोगों की धरपकड़ कर कानूनी कार्रवाई की जाए।
अशोक कुमार, पुलिस अधीक्षक, जींद
No comments:
Post a Comment