जींद। दिल्लीभठिंडा रव्लवे लाईन पर जींद शहर में रव्लवे ऊपरगामी पुल निर्माण की स्वीकृति के बाद निर्माण करवाने के लिए ब्भ्.ख्० करोड़़ राशि की प्रशासकीय अनुमति प्राप्त हो चुकी है। जिला के उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह チयालिया ने यह जानकारी देते हुए आज यहां बताया है कि यह रव्लवे ऊपरगामी पुल नैशनल हाईवेस्त्रक् जो की शहर के बीच से गुजरता है पर बनाया जाएगा जो चार लेन होगा। उन्होंने बताया कि स्वीकृत एवं प्राप्त राशि में से ख्फ्.०ख् करोड़ की राशि रव्लवे विभाग द्वारा और शेष् ख्ख्.क्ऽ करोड़ रूपए की राशि लोक निर्माण विभाग हरियाणा सरकार द्वारा वहन की जाएगी। यह धनराशि चालू विा वर्ष के दौरान ही खर्च करके निर्माण कार्य यथाशीघ्र आरंभ करवाने बारव् कार्यवाही की जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि इस ऊपरगामी पुल के बन जाने से शहर में यातायात आवागमन की सुविधा होगी और रव्लवे फाटक के दोनो और वाहनों को काफी देर इंतजार करने की समस्या स्वतः सुलझ जाएगी। सभी वाहन अपने गंतव्य पर समयबद्ध सीमा में पहुंच सकेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि बहुत शीघ्र ही यह निर्माण कार्य शुरू करवाने बारव् त्वरित कार्यवाही करने बारव् सबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
Wednesday, 14 March 2012
रव्लवे ऊपरगामी पुल निर्माण के लिए प्रशासकीय अनुमति प्राप्त
जींद। दिल्लीभठिंडा रव्लवे लाईन पर जींद शहर में रव्लवे ऊपरगामी पुल निर्माण की स्वीकृति के बाद निर्माण करवाने के लिए ब्भ्.ख्० करोड़़ राशि की प्रशासकीय अनुमति प्राप्त हो चुकी है। जिला के उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह チयालिया ने यह जानकारी देते हुए आज यहां बताया है कि यह रव्लवे ऊपरगामी पुल नैशनल हाईवेस्त्रक् जो की शहर के बीच से गुजरता है पर बनाया जाएगा जो चार लेन होगा। उन्होंने बताया कि स्वीकृत एवं प्राप्त राशि में से ख्फ्.०ख् करोड़ की राशि रव्लवे विभाग द्वारा और शेष् ख्ख्.क्ऽ करोड़ रूपए की राशि लोक निर्माण विभाग हरियाणा सरकार द्वारा वहन की जाएगी। यह धनराशि चालू विा वर्ष के दौरान ही खर्च करके निर्माण कार्य यथाशीघ्र आरंभ करवाने बारव् कार्यवाही की जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि इस ऊपरगामी पुल के बन जाने से शहर में यातायात आवागमन की सुविधा होगी और रव्लवे फाटक के दोनो और वाहनों को काफी देर इंतजार करने की समस्या स्वतः सुलझ जाएगी। सभी वाहन अपने गंतव्य पर समयबद्ध सीमा में पहुंच सकेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि बहुत शीघ्र ही यह निर्माण कार्य शुरू करवाने बारव् त्वरित कार्यवाही करने बारव् सबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित
अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...
-
जींद। सनातन पद्धति के अनुसार नव संवत इस बार ख्फ् मार्च को आरां होगा। इस संवत का नाम विश्वावसु है। इस समय जप, पाठ, व्रत, ओहम आदि अनुष्ठान द...
-
जवानों को आदर्श पुलिसकर्मी बनने के लिए किया प्रेरित नशे से दूर रहने का किया आह्वान जींद एसएसपी डा. अरूण सिंह ने कहा कि शहीदों की शह...
-
नगर परिषद ने पॉलिथिन की रोक पर उठाया विशेष कदम अस्थायी नंदीशाला में भी पॉलिथिन खाने से हुई थी पशुओं की मौत पॉलिथिन सीवरेज ब्लॉक होने...
No comments:
Post a Comment