Tuesday, 13 March 2012

पांच दुकानों के ताले तोड़ लाखों की चोरी, घटना से क्षुध दुकानदारों ने पुलिस के खिलाफ की नारव्बाजी, पुलिस ने मौके से साक्ष्यों को जुटाया, छानबीन में जुटी


जींद। पालिका बाजार में सोमवार रात चोरों ने चौकीदार को बंधक बना एक साथ पांच दुकानों के ताले तोड़ कर लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। घटना को गंभीरता से लेते हुए फिंगर पिं्रट एसपर्ट टीम को मौके पर बुला साक्ष्यों को जुटाया गया। एक साथ पांच दुकानों में हुई चोरी की वारदातों से दुकानदारों ने शहर थाना पहुंच रोष् जताया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पालिका बाजार स्थित चोरों ने सोमवार रात चौकीदार जयबीर को बंधक बना गे्रट टेलर, वालिया गारमेंटस, अंग्रेजी ठेका, अरोडा गारमेंटस, कौशिक गारमेंटस दुकानों के ताले तोड़ कर लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। चोरी की घटना का मंगलवार सुबह उस समय पता चला जब दुकानदार अपनी दुकानें खोलने पहुंचे और दुकानों के तालों को टूटा हुआ पाया। घटना से गुस्साए दुकानदारों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारव्बाजी की। चौकीदार जयबीर ने बताया कि सोमवार रात जब वह पहरा दे रहा था तो उसी दौरान कई लोगों ने उसे बंधक बना लिया और उसका मुंह कंबल से ढक दिया और उसकी पिटाई की। उसके बेसुध होने पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। ग्रेट टेलर के मालिक नंद किशोर ने बताया कि चोर उसकी दुकान से आठ कोट पेंट, ३० पेंट शर्ट, २५ कुर्ते पायजामा, सात सफारी सूट व ९०० रुपये की नकदी, वालिया गारमेंटस का शीशा तोड़ कर २६ हजार की नगदी, अंग्रेजी ठेके से दो पेटी शराब व १२०० रुपये की नगदी,  कौशिक गारमेंटस तीन हजार की नगदी व अन्य सामान तथा अरोड़ा गारमेंटस से कुछ नगदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया। घटना से गुस्साए दुकानदारों ने शहर थाना पहुंच रोष् जताया। शहर थाना प्रभारी रोहताश ने बताया कि दुकानदारों की शिकायत पर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मौके से साक्ष्यों को जुटाया है। चोरी की वारदातों को शीघ्र सुलझा लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...