Wednesday, 14 March 2012

जन समस्याओं को लेकर दिया धरना, जन संघर्ष् समिति ने की धरने की अगुवाई, मांगों से संबंधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा

जींद। जन संघर्ष् समिति के आह्वान पर बुधवार को कार्यकर्ताओं ने स्टेट बैंक आफ पटियाला के सामने धरना दिया और मांगों से संबंधित ज्ञापन उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह チयालिया को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जींद जिला बनने के बाद से विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है। कई वर्ष् बीत जाने के बाद भी यहां न तो बाईपास का निर्माण हो पाया है और न ही ओवरब्रिज बन पाया है। धरने को संबोधित करते हुए जनसंघर्ष् समिति के प्रधान कर्मबीर सिंह ने कहा कि शहर में गुंडागर्दी, आवारागर्दी, लूटपाट, चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। शहर में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। सीवरव्ज ओवरलो रहती हैं तो स्ट्रीट लाइटों की बिजली गुल रहती है। पार्कों के रखरखाव की भी कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। शहर की अधिकांश सड़कें टूट चुकी हैं। शहर में बढ़ती गुंडागर्दी आतंक का पर्याय बन चुकी है। शिक्षण संस्थानों के सामने मनचलों का जमावड़ा लगा रहता है। छात्राओं व महिलाओं का निकलना दूभर हो गया है। उन्होंने मांग की कि सभी शिक्षण संस्थानों, कोचिंग सेंटरों व बस अड्डे पर सिविल वर्दी में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाए। शहर में पुलिस गश्त को तेज किया जाए। सार्वजनिक स्थानों पर महिला शौचालयों की व्यवस्था की जाए। रव्लवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाए जाएं। बाईपास का निर्माण करवाया जाए। हर्बल पार्कों की बदहाली को दूर किया जाए। पुराने किले की जगह शहीद पार्क का निर्माण करवाया ाजए। रानी तालाब की सफाई करवाई जाए। रीजनल सेंटर का निर्माण शीघ्र करवाया जाए।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...