Wednesday, 14 March 2012

सड़क निर्माण के लिए राशि प्राप्त


जींद। शहर के बीच से गुजरने वाले राजबाहा नबर सात के साथसाथ जींदसफीदों रोड़ से जींदरोहतक रोड़ तक सड़क निर्माण के लिए ख्फ्ख्.फ्क् लाख रुपये की धनराशि प्राप्त हो चुकी है। जिस पर निर्माण कार्य शुरू करवाने बारे कार्यवाही की जा रही है। जिला के उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह チयालिया ने बताया है कि जींदसफीदों सड़क से सामान्य बस अड्‌डा के निकट जींदगोहाना रोड़ से होकर आगे जींदरोहतक रोड़ तक दिल्लीभठिंडा रव्लवे लिंक रोड़ तक इस सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। इस सड़क के निर्माण हो जाने के बाद शहर वासियों को एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए एक सुगम रास्ता सुलभ होगा और लोगों को लबा चक्कर काटकर नहीं आनाजाना पडेग़ा। उपायुक्त ने कहा है कि काफी अरसे से लंबित इस कार्य को सिरव् चढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सतत प्रयास किए गए है और लोगों की सुविधा के लिए अब यह निर्माण कार्य संपन्न करवाने में ढिलाई नहीं बरती जाएगी। उन्होंने बताया कि इसका निर्माण कार्य चालू विा वर्ष् में ही यथाशीघ्र आरभ करवाने बारव् संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...