जींद। शहर के बीच से गुजरने वाले राजबाहा नबर सात के साथसाथ जींदसफीदों रोड़ से जींदरोहतक रोड़ तक सड़क निर्माण के लिए ख्फ्ख्.फ्क् लाख रुपये की धनराशि प्राप्त हो चुकी है। जिस पर निर्माण कार्य शुरू करवाने बारे कार्यवाही की जा रही है। जिला के उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह チयालिया ने बताया है कि जींदसफीदों सड़क से सामान्य बस अड्डा के निकट जींदगोहाना रोड़ से होकर आगे जींदरोहतक रोड़ तक दिल्लीभठिंडा रव्लवे लिंक रोड़ तक इस सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। इस सड़क के निर्माण हो जाने के बाद शहर वासियों को एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए एक सुगम रास्ता सुलभ होगा और लोगों को लबा चक्कर काटकर नहीं आनाजाना पडेग़ा। उपायुक्त ने कहा है कि काफी अरसे से लंबित इस कार्य को सिरव् चढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सतत प्रयास किए गए है और लोगों की सुविधा के लिए अब यह निर्माण कार्य संपन्न करवाने में ढिलाई नहीं बरती जाएगी। उन्होंने बताया कि इसका निर्माण कार्य चालू विा वर्ष् में ही यथाशीघ्र आरभ करवाने बारव् संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है।
Wednesday, 14 March 2012
सड़क निर्माण के लिए राशि प्राप्त
जींद। शहर के बीच से गुजरने वाले राजबाहा नबर सात के साथसाथ जींदसफीदों रोड़ से जींदरोहतक रोड़ तक सड़क निर्माण के लिए ख्फ्ख्.फ्क् लाख रुपये की धनराशि प्राप्त हो चुकी है। जिस पर निर्माण कार्य शुरू करवाने बारे कार्यवाही की जा रही है। जिला के उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह チयालिया ने बताया है कि जींदसफीदों सड़क से सामान्य बस अड्डा के निकट जींदगोहाना रोड़ से होकर आगे जींदरोहतक रोड़ तक दिल्लीभठिंडा रव्लवे लिंक रोड़ तक इस सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। इस सड़क के निर्माण हो जाने के बाद शहर वासियों को एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए एक सुगम रास्ता सुलभ होगा और लोगों को लबा चक्कर काटकर नहीं आनाजाना पडेग़ा। उपायुक्त ने कहा है कि काफी अरसे से लंबित इस कार्य को सिरव् चढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सतत प्रयास किए गए है और लोगों की सुविधा के लिए अब यह निर्माण कार्य संपन्न करवाने में ढिलाई नहीं बरती जाएगी। उन्होंने बताया कि इसका निर्माण कार्य चालू विा वर्ष् में ही यथाशीघ्र आरभ करवाने बारव् संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित
अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...
-
जींद। सनातन पद्धति के अनुसार नव संवत इस बार ख्फ् मार्च को आरां होगा। इस संवत का नाम विश्वावसु है। इस समय जप, पाठ, व्रत, ओहम आदि अनुष्ठान द...
-
जवानों को आदर्श पुलिसकर्मी बनने के लिए किया प्रेरित नशे से दूर रहने का किया आह्वान जींद एसएसपी डा. अरूण सिंह ने कहा कि शहीदों की शह...
-
नगर परिषद ने पॉलिथिन की रोक पर उठाया विशेष कदम अस्थायी नंदीशाला में भी पॉलिथिन खाने से हुई थी पशुओं की मौत पॉलिथिन सीवरेज ब्लॉक होने...
No comments:
Post a Comment