जींद। एचएसईबी वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर मंगलवार को बिजलीकर्मियों ने अधीक्षक अाियंता कार्यालय पर रोष् प्रदर्शन किया। इस दौरान बिजलीकर्मियों ने सरकार तथा निगम के खिलाफ जमकर नारव्बाजी की। बाद में कर्मचारी मांगों को लेकर धरने पर भी बैठे। धरने को संबोधित करते हुए रोशनलाल ने कहा कि बिजली मंत्री एवं साी बिजली निगमों के प्रबंध निदेशकों से यूनियन पदाधिकारियों की बैठक गत पांच अगस्त को हुई थी। बैठक में अधिकतर मांगों को लागू करने के लिए सहमति बनी थी। लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी उन मांगों को लागू नहीं किया गया है। जिससे कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने मांग की कि सरकार गुडग़ांव व पानीपत सर्कलों की बिजली वितरण प्रणाली के फ्रेंचाइजी को सौंपने के निर्णय को वापस ले। साी बिजली कर्मचारियों को वेतन विसंगतियां दूर करके ााों को बढ़ाया जाए, साी कच्चे कर्मचारियों की नीति बनाकर पका किया जाए व सचिवालय के कर्मचारियों के बराबर सुविधा प्रदान की जाए। उार तथा दक्षिण बिजली वितरण निगमों को पुनर्गठन करते हुए वर्क लोड के हिसाब से पदों का सर्जन किया जाए, शिट डयूटी देने वाले कर्मचारियों को शिट डयूटी ााा दिया जाए।
प्रांतीय विा सचिव जिले सिंह शर्मा ने चेताया कि मांगों को तुरंत लागू नहीं किया गया तो बिजलीकर्मी सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। जिसकी जिमेवारी सरकार की होगी। धरने को जिले सिंह शर्मा, धर्मपाल शर्मा, रामफूल सिंह, ागत सिंह, शिव कुमार शर्मा, चंद्राान, विनोद शर्मा, सरदूल सिंह, राजेश शर्मा, सुरेंद्र सिंह, रामबाग ने संबोधित किया।
No comments:
Post a Comment