Tuesday, 13 March 2012

पेयजल सप्लाई को लेकर गांव डाहौला की महिलाएं बिफरी, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय पर किया प्रदर्शन, विभाग के खिलाफ की जमकर नारव्बाजी


जींद। गांव डाहौला की महिलाओं ने पेयजल संकट के चलते मंगलवार दोपहर जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अाियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारव्बाजी की। गांव डाहौला की महिलाओं का गुस्सा मंगलवार दोपहर उस समय फूट गया जब पिछले कई दिनों से ठप पड़ी पेयजल सप्लाई को दुरूस्त नहीं किया गया। आक्रोष्ति महिलाएं लामबंद होकर जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अाियंता कार्यालय पर पहुंच गई और विभाग के खिलाफ नारव्बाजी करने लगी। महिलाओं ने बताया कि गांव के नेहरा पट्टी, कुहार पट्टी, लुहार व दुर्गा पट्टी में पानी की सुविधा होते हुए भी प्रतिदिन सप्लाई नहीं की जा रही है। पेयजल की सुचारू सप्लाई गांव के कुछ ही घरों तक सीमित रह गई है। पिछले कई दिनों गांव के अधिकांश हिस्से में पेयजल की सप्लाई नहीं हो पा रही है। महिलाओं ने बताया कि गांव की गलियों में पाइप बिछाए गए हैं। जो जगहजगह से टूटे हुए हैं। जिसके चलते उनके घरों तक पेयजल सप्लाई नहीं पहुंच पाती। पेयजल सप्लाई लाइन को ठीक करवाने के लिए कई बार अधिकारियों से मिला जा चुका है। लेकिन हर बार उन्हें आश्र्वासन देकर टाल दिया जाता है। गांव की अधिकांश हिस्से में पानी की सप्लाई न होने के कारण महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि  पेयजल सप्लाई लाइन को दुरूस्त किया जाए और नियमित सप्लाई का प्रबंध किया जाए। गांव की सप्लाई लाइन को देवी मंदिर वाले बोर से जुड़वाया जाए ताकि उन्हें नियमित सप्लाई मिल सके।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...