जींद। गांव ईगराह में मंगलवार देर शाम एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गई। परिजन महिला को सामान्य अस्पताल ले आए जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख पीजीआई रोहतक रव्फर कर दिया। महिला ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरा न करने पर उसे आग लगाई गई है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति सहित चार लोगों के खिलाफ जान से मारने का प्रयास करने तथा दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव ईगराह में मंगलवार देर शाम विनोद की पत्नी नीतू संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गई। नीतू द्वारा बचाव में शोर मचाए जाने पर पड़ोसी तथा परिजनों ने आग पर काबू पाया और उसे सामान्य अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख पीजीआई रोहतक रव्फर कर दिया।
नीतू ने पुलिस को दिए यान में बताया कि उसकी शादी तीन दिसंबर २००८ को गांव ईगराह निवासी विनोद के साथ हुई थी। शादी के समय परिजनों ने हैसियत के अनुसार दहेज दिया था। लेकिन सुसरालीजन उस पर अधिक दहेज लाने का दबाव बनाए हुए थे। दहेज की मांग पूरा न करने पर मंगलवार को सुसरालीजनों ने उसे आग लगा दी। पुलिस ने नीतू की शिकायत पर पति विनोद, सास सुरव्श देवी, देवर सुनील तथा ससुर सज्जन के खिलाफ जान से मारने का प्रयास करने तथा दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment