जींद, १२ मार्च
गांव बागडू कलां स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विनालय में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में २९ युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए जिला पार्ष्द यशपाल ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्त का अन्य कोई विकल्प नहीं है। अब महिलाएं भी रक्तदान के महत्व को समझने लगी हैं और यही कारण है कि जिला में लगाए जाने वाले रक्तदान शिविरों में महिलाएं आगे आ रही हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ी हरविंद्र कौर ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि अनेक प्रकार की बीमारियों से स्वतः ही निजात मिल जाती हैं।
No comments:
Post a Comment