Thursday, 15 March 2012

बजट से किसानों की उमीदें, किसानों ने कहा फसलों का मिले उचित भाव





जींद। गांव निडानी के किसान नफे सिंह ने कहा कि बजट किसानों के लिए राहत देने वाला हो। आज से दस साल पहले भी फसलों के लगभग वही भाव थे और आज भी उन्हीं भावों से फसले बिक रही हैं। अन्य चीजों के भाव इन सालों में कई गुणा तक बढ़े हैं। किसानों की लागत भी अब फसल से पूरी नहीं हो पा रही। ऐसे में किसानों को फसलों के अच्छे भाव निर्धारण के साथ बजट देना चाहिए।
खाद, दवाई के भावों पर हो कंट्रोल
गांव अलेवा के किसान कर्मबीर सिंह ने कहा कि खाद और दवाई के भावों ने किसानों को चिंता में डाल दिया है। हर दिन इनके भाव बढ़ रहे हैं और किसान की लागत बढ़ती जा रही है। सरकार को भावों पर कंट्रोल रखने के लिए बजट में प्रावधान करना चाहिए। खाद पर सबसिडी जारी रखनी चाहिए। खाद उचित मात्रा में सुलभ तरीके से किसानों को मिले और बारबार बढ़ रहे भाव पर कंट्रोल हो।
नहरों पर खर्च हो धनराशि
गांव पिंडारा के किसान पालेराम ने कहा कि खेतों में अधिक से अधिक सिंचाई नहरी पानी से हो इसके लिए सरकार को नहरों, रजबाहों के विस्तार के लिए बजट जारी करना चाहिए। नहरों में पानी की उपलधता भी जल्द होनी चाहिए। रजबाहों और माइनरों की सफाई करवाकर टेलों तक पानी पहुंचाने पर ध्यान दिया जाए। नहरी पानी के लिहाज से हर क्षेत्र के किसानों को उचित पानी मिले।
खेतों में भरपूर मिले बिजली
गांव हैबतपुर के किसान सूरजभान सिहाग ने कहा कि किसानों की फसलों की बेहतर सिंचाई के लिए भरपूर बिजली की जरूरत है। ऐसे में खेतों में दस घंटे से अधिक बिजली का प्रावधान है। खेतों में बिजली कनेशन सुलभ मिले। कई बार ट्रांसफार्मर को लेकर किसानों को चक्कर काटने पड़ते हैं। ऐसे में बिजली निगम कार्यालयों में भी किसानों की तुरंत सुनाई हो।

मां भगवती का जागरण १७ मार्च को


जींद। शहीदे आजम युवा लब के तत्वाधान में १७ मार्च को २७वां विशाल मां भगवती का जागरण आयोजित किया जाएगा। जागरण में स्थानिय विधायक डा. हरिचंद मिढा मुチयअतिथि होंगे जबकि विजेंद्र खर्ब विशिष्ठ अतिथि होंगे। लब प्रधान सुभाष् अनेजा ने बताया कि जागरण में हरिद्वार से पंडित डीपी कौशिक, यमुनानगर से विनोद राजन एंड पार्टी, पूजा खन्ना एंड पार्टी दिल्ली से, पंजाब से नीतू उड़ान पार्टी मां भगवती का गुणगान करव्गी। उन्होंने कहा कि लब द्वारा आए वर्ष् मां भगवती का जागरण आयोजित करवाया जाता है। इस बार जागरण में मां वैष्णो देवी का फूलो से सजा दरबार लगाया जाएगा। जो जींद में पहली बार आ रहा है। उन्होंने कहा कि जागरण की तैयारियों को लेकर लब सदस्य दिनरात एक किए हुए हैं।

नव संवत होगा ख्फ् मार्च को आरां


जींद। सनातन पद्धति के अनुसार नव संवत इस बार ख्फ् मार्च को आरां होगा। इस संवत का नाम विश्वावसु है। इस समय जप, पाठ, व्रत, ओहम आदि अनुष्ठान दान आदि के आरां में शुा संकल्प विश्वावसु नामक नव संवत का प्रयोग रहेगा। श्री जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने बताया कि नव संवत में राजा एवं मंत्री के दोनों मुチय पद शुक्र ग्रह को प्राप्त हुए हैं, जिसके प्रााव से इस वर्ष अच्छी वर्षा अनाज एवं मौसमी फलों की पैदावार अच्छी रहेगी और राजनेता एवं व्यापारी लोग अच्छा मुनाफा अर्जित करेंगे एवं समाज में स्त्रियों का प्रााव रहेगा। संवत का वास कुहार के घर रहेगा। संवत का वाहन मेंढक पर होगा। रोहिणी का वास पर्वत पर रहेगा। चैत्र मास, शुल पक्ष, प्रतिपदा ख्फ् मार्च को मानव अपने जीवन कल्याण के लिए अपने निवास स्थान या देवालय में छट स्थापन, अチांड दीप पूजन और मां ागवती पूजन व दुर्गा सप्तशती पाठ प्रतिपदा से श्री दुर्गा अष्टमी तक करना कल्याण एवं मंगलकारी रहेगा। जो ात जन दुर्गा सप्त शती का पूरा पाठ न कर सके, वे दुर्गा कवच अगला स्त्रोतम, कीलकम के साथसाथ दो अध्याय पाठ क्रमः क्फ्क्, क्ख्ख्, क्क्फ्, क्०ब्, ऽभ्, त्त्म्, अंत में सातवें अध्याय का दो बार पाठ करें। उन्होंने बताया कि पाठ करने के उपरांत श्री दुर्गा अष्टमी या श्री रामनवमी के दिन मां ागवती पर वस्त्र, नारियल, फूल, सिंगार, आाूषण एवं प्रसाद श्रद्धा के साथ मां को अर्पण करें। विशेष कामना पूर्ण के लिए ात जन अपने निवास स्थान या देवालय पर ख्फ् मार्च को नव संवत के दिन ध्वजा रोपण करें और घी के पांच दीपक लगाएं।

डीआरडीए कर्मचारियों ने मांगों को लेकर धरना दिया, डीआरडीए को विभाग में समायोजित करने की मांग


जींद। डीआरडीए स्टाफ वैलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर वीरवार को डीआरडीए कर्मियों ने मांगों को लेकर धरना दिया। धरने के दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारव्बाजी की। कर्मचारियों ने चेताया कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। डीआरडीए में धरने पर बैठे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रांतीय विार सचिव जितेंद्र शर्मा ने कहा कि डीआरडीए कर्मचारियों को ग्रामीण विकास विभाग में समायोजित करने के बारव् व कर्मचारियों की शिकायतों को दूर करने के बारव् में ग्रामीण विकास मंत्रालय को लिखा गया था। लेकिन सरकार ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे कर्मचारियों में रोष् है। जिला प्रधान टहल सिंह विर्क ने कहा कि प्रदेश सरकार कार्यालय को विभाग का दर्जा दिया गया है। लेकिन डीआरडीए को आजतक किसी विभाग का दर्जा नहीं दिया गया है। उन्होंने मांग की कि डीआरडीए को भी ग्रामीण विकास विभाग में समायोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर २६ मार्च तक उनकी मांगों का समाधान नहीं किया जाता तो डीआरडीए कर्मचारी संसद के सामने नई दिल्ली में अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल शुरू करने को मजबूर होंगे। धरने को प्रधान टहल सिंह विर्क, कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश शर्मा, राजेश शर्मा, रामफल पानू, विनोद शर्मा, जयबीर जुलानी, जिलेसिंह, राजेश शर्मा ने संबोधित किया।

Wednesday, 14 March 2012

सड़क निर्माण के लिए राशि प्राप्त


जींद। शहर के बीच से गुजरने वाले राजबाहा नबर सात के साथसाथ जींदसफीदों रोड़ से जींदरोहतक रोड़ तक सड़क निर्माण के लिए ख्फ्ख्.फ्क् लाख रुपये की धनराशि प्राप्त हो चुकी है। जिस पर निर्माण कार्य शुरू करवाने बारे कार्यवाही की जा रही है। जिला के उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह チयालिया ने बताया है कि जींदसफीदों सड़क से सामान्य बस अड्‌डा के निकट जींदगोहाना रोड़ से होकर आगे जींदरोहतक रोड़ तक दिल्लीभठिंडा रव्लवे लिंक रोड़ तक इस सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। इस सड़क के निर्माण हो जाने के बाद शहर वासियों को एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए एक सुगम रास्ता सुलभ होगा और लोगों को लबा चक्कर काटकर नहीं आनाजाना पडेग़ा। उपायुक्त ने कहा है कि काफी अरसे से लंबित इस कार्य को सिरव् चढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सतत प्रयास किए गए है और लोगों की सुविधा के लिए अब यह निर्माण कार्य संपन्न करवाने में ढिलाई नहीं बरती जाएगी। उन्होंने बताया कि इसका निर्माण कार्य चालू विा वर्ष् में ही यथाशीघ्र आरभ करवाने बारव् संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है।

रव्लवे ऊपरगामी पुल निर्माण के लिए प्रशासकीय अनुमति प्राप्त



जींद। दिल्लीभठिंडा रव्लवे लाईन पर जींद शहर में रव्लवे ऊपरगामी पुल निर्माण की स्वीकृति के बाद निर्माण करवाने के लिए ब्भ्.ख्० करोड़़ राशि की प्रशासकीय अनुमति प्राप्त हो चुकी है। जिला के उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह チयालिया ने यह जानकारी देते हुए आज यहां बताया है कि यह रव्लवे ऊपरगामी पुल नैशनल हाईवेस्त्रक् जो की शहर के बीच से गुजरता है पर बनाया जाएगा जो चार लेन होगा। उन्होंने बताया कि स्वीकृत एवं प्राप्त राशि में से ख्फ्.०ख् करोड़ की राशि रव्लवे विभाग द्वारा और शेष् ख्ख्.क्ऽ करोड़ रूपए की राशि लोक निर्माण विभाग हरियाणा सरकार द्वारा वहन की जाएगी। यह धनराशि चालू विा वर्ष के दौरान ही खर्च करके निर्माण कार्य यथाशीघ्र आरंभ करवाने बारव् कार्यवाही की जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि इस ऊपरगामी पुल के बन जाने से शहर में यातायात आवागमन की सुविधा होगी और रव्लवे फाटक के  दोनो और वाहनों को काफी देर इंतजार करने की समस्या स्वतः सुलझ जाएगी। सभी वाहन अपने गंतव्य पर समयबद्ध सीमा में पहुंच सकेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि बहुत शीघ्र ही यह निर्माण कार्य शुरू करवाने बारव् त्वरित कार्यवाही करने बारव् सबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला झुलसी, पीजीआई रव्फर, सुसरालीजनों पर लगाया जला कर मारने का आरोप, पुलिस ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज


जींद। गांव ईगराह में मंगलवार देर शाम एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गई। परिजन महिला को सामान्य अस्पताल ले आए जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख पीजीआई रोहतक रव्फर कर दिया। महिला ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरा न करने पर उसे आग लगाई गई है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति सहित चार लोगों के खिलाफ जान से मारने का प्रयास करने तथा दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव ईगराह में मंगलवार देर शाम विनोद की पत्नी नीतू संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गई। नीतू द्वारा बचाव में शोर मचाए जाने पर पड़ोसी तथा परिजनों ने आग पर काबू पाया और उसे सामान्य अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख पीजीआई रोहतक रव्फर कर दिया।
नीतू ने पुलिस को दिए यान में बताया कि उसकी शादी तीन दिसंबर २००८ को गांव ईगराह निवासी विनोद के साथ हुई थी। शादी के समय परिजनों ने हैसियत के अनुसार दहेज दिया था। लेकिन सुसरालीजन उस पर अधिक दहेज लाने का दबाव बनाए हुए थे। दहेज की मांग पूरा न करने पर मंगलवार को सुसरालीजनों ने उसे आग लगा दी। पुलिस ने नीतू की शिकायत पर पति विनोद, सास सुरव्श देवी, देवर सुनील तथा ससुर सज्जन के खिलाफ जान से मारने का प्रयास करने तथा दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

दहेज प्रताड़ना में पति सहित चार नामजद, अदालत के आदेश पर हुआ मामला दर्ज


जींद। अदालत के आदेश पर शहर थाना पुलिस ने विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से निकालने पर पति सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटेल नगर निवासी पूजा ने अदालत में याचिका दायर कर बताया था कि उसकी शादी २७ मई २००८ को पटेल नगर निवासी विनोद के साथ हुई थी। शादी के समय यथा संभव दान दहेज दिया गया था। शादी के कुछ समय बाद ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। इस दौरान पंचायतों का दौर भी चला। लेकिन सुसरालीजन अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। आखिरकार उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। अदालत ने पूजा की याचिका पर संज्ञान लेते हुए शहर थाना पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पति विनोद, देवर गोल्डी उर्फ गुलशन, रिश्तेदार सुनाम पंजाब निवासी विकास तथा उसकी पत्नी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जन समस्याओं को लेकर दिया धरना, जन संघर्ष् समिति ने की धरने की अगुवाई, मांगों से संबंधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा

जींद। जन संघर्ष् समिति के आह्वान पर बुधवार को कार्यकर्ताओं ने स्टेट बैंक आफ पटियाला के सामने धरना दिया और मांगों से संबंधित ज्ञापन उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह チयालिया को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जींद जिला बनने के बाद से विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है। कई वर्ष् बीत जाने के बाद भी यहां न तो बाईपास का निर्माण हो पाया है और न ही ओवरब्रिज बन पाया है। धरने को संबोधित करते हुए जनसंघर्ष् समिति के प्रधान कर्मबीर सिंह ने कहा कि शहर में गुंडागर्दी, आवारागर्दी, लूटपाट, चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। शहर में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। सीवरव्ज ओवरलो रहती हैं तो स्ट्रीट लाइटों की बिजली गुल रहती है। पार्कों के रखरखाव की भी कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। शहर की अधिकांश सड़कें टूट चुकी हैं। शहर में बढ़ती गुंडागर्दी आतंक का पर्याय बन चुकी है। शिक्षण संस्थानों के सामने मनचलों का जमावड़ा लगा रहता है। छात्राओं व महिलाओं का निकलना दूभर हो गया है। उन्होंने मांग की कि सभी शिक्षण संस्थानों, कोचिंग सेंटरों व बस अड्डे पर सिविल वर्दी में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाए। शहर में पुलिस गश्त को तेज किया जाए। सार्वजनिक स्थानों पर महिला शौचालयों की व्यवस्था की जाए। रव्लवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाए जाएं। बाईपास का निर्माण करवाया जाए। हर्बल पार्कों की बदहाली को दूर किया जाए। पुराने किले की जगह शहीद पार्क का निर्माण करवाया ाजए। रानी तालाब की सफाई करवाई जाए। रीजनल सेंटर का निर्माण शीघ्र करवाया जाए।

Tuesday, 13 March 2012

अब शिकारियों पर दूरबीन से रहेगी नजर

जींद
वन्य प्राणियों का शिकार करने वाली शिकारियों और पशुओं पर अब वन्य जीव प्रणाली विभाग के अधिकारियों की नजर रहेगी। इसके लिए जिला स्तर पर वन्य जीव प्रणाली विभाग को दो-दो बाइनगूलर (दूरबीन) और एक-एक कैमरा उपलब्ध कराया गया है। इससे अधिकारी पशु-पक्षी का शिकार करने वाले शिकारियों पर नजर रख सकेंगे।
प्रदेश के विभिन्न जिलों खासकर हिसार जिले में पिछले दिनों एक के बाद एक कई हिरणों का शिकार जंगली कुत्तों ने किया था। इसके अलावा कुछ लोगों के भी हिरण का शिकार करने के मामले सामने आए थे। इन मामलों के सामने आने के बाद सरकार के साथ-साथ वन्य जीव प्राणी विभाग भी हरकत में आ गया था। इसके अलावा पिछले दिनों दैनिक जागरण ने भी प्रकाशित किया था कि वन्य जीव प्राणी विभाग विभिन्न उपकरणों और कर्मचारियों की कमी झेल रहा है।
इस मामले में वन्य जीव प्राणी विभाग आखिरकार जाग गया है और विभाग ने जिला स्तर पर दो-दो बाइनगूलर (दूरबीन) तथा एक-एक कैमरा उपलब्ध कराया है। इसके जरिये अब कर्मचारी शिकार करने वाले शिकारियों पर दूर से नजर रख सकेंगे। इसके अलावा पशुओं पर भी नजर रखी जा सकेगी। साथ ही साथ कैमरे के जरिये विदेशी पक्षियों की फोटो खींची जा सकेगी।
कैमरे में कैद होंगे पशु-पक्षी
अब नए पशु-पक्षी भी कैमरे में कैद किए जा सकेंगे। इसके लिए वन्य जीव प्रणाली विभाग ने जिला स्तर पर एक-एक डिजिटल कैमरा भी उपलब्ध कराया है। इसके तहत विदेशों से आने वाले पक्षियों की तत्काल मौके पर ही फोटो खींची जा सकेंगी। इसके अलावा कोई अन्य पशु आदि मिलने या किसी घटना इत्यादि की भी फोटो ली जा सकेगी।
आखिर कब मिलेगी टि्रंकलाइजर गन
वन्य जीव प्रणाली विभाग के अधिकारियों को आज भी टि्रंकलाइजर गन की कमी खल रही है, क्योंकि इसी के जरिये कर्मचारी खूंखार हुए पशुओं पर काबू पाने का काम करते हैं, लेकिन यह गन जिले में अब तक नहीं है और इसकी मांग कई बार उच्चाधिकारियों से की जा चुकी है।
विभाग की तरफ से दो दूरबीन (बाइनागूलर) और एक कैमरा उपलब्ध कराया गया है। इसके तहत अब शिकारियों पर नजर रखने के साथ-साथ अन्य घटनाओं पर भी नजर रखी जा सकेगी। इससे काफी मदद मिलेगी।
राजबीर मलिक, इंस्पेक्टर, वन्य जीव प्राणी विभाग

बिजलीकर्मियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन


जींद। एचएसईबी वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर मंगलवार को बिजलीकर्मियों ने अधीक्षक अाियंता कार्यालय पर रोष् प्रदर्शन किया। इस दौरान बिजलीकर्मियों ने सरकार तथा निगम के खिलाफ जमकर नारव्बाजी की। बाद में कर्मचारी मांगों को लेकर धरने पर भी बैठे। धरने को संबोधित करते हुए रोशनलाल ने कहा कि बिजली मंत्री एवं साी बिजली निगमों के प्रबंध निदेशकों से यूनियन पदाधिकारियों की बैठक गत पांच अगस्त को हुई थी। बैठक में अधिकतर मांगों को लागू करने के लिए सहमति बनी थी। लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी उन मांगों को लागू नहीं किया गया है। जिससे कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने मांग की कि सरकार गुडग़ांव व पानीपत सर्कलों की बिजली वितरण प्रणाली के फ्रेंचाइजी को सौंपने के निर्णय को वापस ले। साी बिजली कर्मचारियों को वेतन विसंगतियां दूर करके ााों को बढ़ाया जाए, साी कच्चे कर्मचारियों की नीति बनाकर पका किया जाए व सचिवालय के कर्मचारियों के बराबर सुविधा प्रदान की जाए। उार तथा दक्षिण बिजली वितरण निगमों को पुनर्गठन करते हुए वर्क लोड के हिसाब से पदों का सर्जन किया जाए, शिट डयूटी देने वाले कर्मचारियों को शिट डयूटी ााा दिया जाए।
प्रांतीय विा सचिव जिले सिंह शर्मा ने चेताया कि मांगों को तुरंत लागू नहीं किया गया तो बिजलीकर्मी सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। जिसकी जिमेवारी सरकार की होगी। धरने को जिले सिंह शर्मा, धर्मपाल शर्मा, रामफूल सिंह, ागत सिंह, शिव कुमार शर्मा, चंद्राान, विनोद शर्मा, सरदूल सिंह, राजेश शर्मा, सुरेंद्र सिंह, रामबाग ने संबोधित किया।

पेयजल सप्लाई को लेकर गांव डाहौला की महिलाएं बिफरी, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय पर किया प्रदर्शन, विभाग के खिलाफ की जमकर नारव्बाजी


जींद। गांव डाहौला की महिलाओं ने पेयजल संकट के चलते मंगलवार दोपहर जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अाियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारव्बाजी की। गांव डाहौला की महिलाओं का गुस्सा मंगलवार दोपहर उस समय फूट गया जब पिछले कई दिनों से ठप पड़ी पेयजल सप्लाई को दुरूस्त नहीं किया गया। आक्रोष्ति महिलाएं लामबंद होकर जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अाियंता कार्यालय पर पहुंच गई और विभाग के खिलाफ नारव्बाजी करने लगी। महिलाओं ने बताया कि गांव के नेहरा पट्टी, कुहार पट्टी, लुहार व दुर्गा पट्टी में पानी की सुविधा होते हुए भी प्रतिदिन सप्लाई नहीं की जा रही है। पेयजल की सुचारू सप्लाई गांव के कुछ ही घरों तक सीमित रह गई है। पिछले कई दिनों गांव के अधिकांश हिस्से में पेयजल की सप्लाई नहीं हो पा रही है। महिलाओं ने बताया कि गांव की गलियों में पाइप बिछाए गए हैं। जो जगहजगह से टूटे हुए हैं। जिसके चलते उनके घरों तक पेयजल सप्लाई नहीं पहुंच पाती। पेयजल सप्लाई लाइन को ठीक करवाने के लिए कई बार अधिकारियों से मिला जा चुका है। लेकिन हर बार उन्हें आश्र्वासन देकर टाल दिया जाता है। गांव की अधिकांश हिस्से में पानी की सप्लाई न होने के कारण महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि  पेयजल सप्लाई लाइन को दुरूस्त किया जाए और नियमित सप्लाई का प्रबंध किया जाए। गांव की सप्लाई लाइन को देवी मंदिर वाले बोर से जुड़वाया जाए ताकि उन्हें नियमित सप्लाई मिल सके।

पांच दुकानों के ताले तोड़ लाखों की चोरी, घटना से क्षुध दुकानदारों ने पुलिस के खिलाफ की नारव्बाजी, पुलिस ने मौके से साक्ष्यों को जुटाया, छानबीन में जुटी


जींद। पालिका बाजार में सोमवार रात चोरों ने चौकीदार को बंधक बना एक साथ पांच दुकानों के ताले तोड़ कर लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। घटना को गंभीरता से लेते हुए फिंगर पिं्रट एसपर्ट टीम को मौके पर बुला साक्ष्यों को जुटाया गया। एक साथ पांच दुकानों में हुई चोरी की वारदातों से दुकानदारों ने शहर थाना पहुंच रोष् जताया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पालिका बाजार स्थित चोरों ने सोमवार रात चौकीदार जयबीर को बंधक बना गे्रट टेलर, वालिया गारमेंटस, अंग्रेजी ठेका, अरोडा गारमेंटस, कौशिक गारमेंटस दुकानों के ताले तोड़ कर लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। चोरी की घटना का मंगलवार सुबह उस समय पता चला जब दुकानदार अपनी दुकानें खोलने पहुंचे और दुकानों के तालों को टूटा हुआ पाया। घटना से गुस्साए दुकानदारों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारव्बाजी की। चौकीदार जयबीर ने बताया कि सोमवार रात जब वह पहरा दे रहा था तो उसी दौरान कई लोगों ने उसे बंधक बना लिया और उसका मुंह कंबल से ढक दिया और उसकी पिटाई की। उसके बेसुध होने पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। ग्रेट टेलर के मालिक नंद किशोर ने बताया कि चोर उसकी दुकान से आठ कोट पेंट, ३० पेंट शर्ट, २५ कुर्ते पायजामा, सात सफारी सूट व ९०० रुपये की नकदी, वालिया गारमेंटस का शीशा तोड़ कर २६ हजार की नगदी, अंग्रेजी ठेके से दो पेटी शराब व १२०० रुपये की नगदी,  कौशिक गारमेंटस तीन हजार की नगदी व अन्य सामान तथा अरोड़ा गारमेंटस से कुछ नगदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया। घटना से गुस्साए दुकानदारों ने शहर थाना पहुंच रोष् जताया। शहर थाना प्रभारी रोहताश ने बताया कि दुकानदारों की शिकायत पर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मौके से साक्ष्यों को जुटाया है। चोरी की वारदातों को शीघ्र सुलझा लिया जाएगा।

Monday, 12 March 2012

२९ युवाओं ने किया रक्तदान


जींद, १२ मार्च
गांव बागडू कलां स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विनालय में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में २९ युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए जिला पार्ष्द यशपाल ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्त का अन्य कोई विकल्प नहीं है। अब महिलाएं भी रक्तदान के महत्व को समझने लगी हैं और यही कारण है कि जिला में लगाए जाने वाले रक्तदान शिविरों में महिलाएं आगे आ रही हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ी  हरविंद्र कौर ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि अनेक प्रकार की बीमारियों से स्वतः ही निजात मिल जाती हैं।

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने शहर में किया प्रदर्शन


जींद, १२ मार्च
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने सोमवार को मांगों को लेकर शहर में प्रदर्शन किया और मांगों से संबंधित ज्ञापन उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह को सौंपा। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारव्बाजी की। नेहरू पार्क में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जनवादी महिला समिति की प्रधान नूतन प्रकाश ने कहा कि सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेशों की आड़ लेते हुए जरूरतमंद लोगों के नाम बीपीएल सूची से काट दिए हैं। प्रदेश में श्रम कानूनों को सチती से लागू नहीं किया जा रहा है। ईंट भट्ठों पर न तो श्रमिकों को सुविधाएं उपलध करवाई जा रही हैं और न ही उन्हें सामाजिक सुरक्षा उपलध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र तो खोल दिए हैं। लेकिन उनमें कर्मियों को सुविधाएं नामात्र की प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने मांग की कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पूरव् प्रदेश में लागू करते हुए सभी परिवारों को प्रतिमाह ३५ क्विंटल अनाज दो रुपये किलो के हिसाब से उपलध करवाया जाए। खान सुरक्षा गारंटी की खामियों को दूर करते हुए एक सशक्त बिल बनाया जाए व अनाज के साथसाथ अन्य जरूरी चीजों को भी उपलध करवाया जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों को आधारभूत सुविधाएं उपलध करवाई जाएं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्थायी किया जाए। मिडडे मील वर्कर को भी स्थायी कर्मचारी बनाया जाए। श्रम कानूनों को सチती से लागू की जाए। 
बाद में कार्यकर्ता शहर में प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और मांगों से संबंधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा। इस मौके पर लक्ष्मी रोहिला, पुष्पा, गीता, संतोष्, रामफल दलाल, सुरव्श राठी, रमेश चंद्र, सुनीता देवी, कशमीर सिंह ने विचार व्यक्त किए।

संगीतकार रवि शंकर शर्मा को दी श्रद्धाजंली

नरवाना 
ला जी नर्सिंग शिक्षण संस्थान में सोमवार को नवरंग संगीत समिति के तत्वाधान में संगीतकार रवि शंकर शर्मा व अािनेता जॉय मुखर्जी के निधन पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक में समिति सदस्यों ने गीत प्रस्तुत कर श्रद्धांजलि दी। अनिता गोयल ने खुदा भी आसमां से, ऋतुराज ने किशोर का गीत ओ साथी रव् तेरव् बिना ाी या जीना, जीवन प्रकाश ने फिल्म अमानत का गीत तेरी जवानी तपता महीना, नरव्ंद्र जेठी ने फिल्म आरजू का का गीत छलके तेरी आंखों सेप्रस्तुत करके इस गीतों भरी शाम में माहौल को खुशनुमा बना दिया और दर्द का एहसास करवाया जबकि सुखदेव मिस्त्री ने रफी का गीत दूर रह कर न करो बात गाकर माहौल को चार चांद लगा दिए, अमित ने आपके पहलू में आके रो दिए, उष वर्मा ने दो सितारों का जमीं पर है मिलन, हवा सिंह ने रात कली इक खाब में आई, दिनेश ने ए जाने चमन तेरा, अतुल वर्मा ने हाल या है, वेदप्रकाश वर्मा ने ओह रव् ताल मिले गीत प्रस्तुत किये। योगिता ने कन्या भ्रूण हत्या पर कविता प्रस्तुत की।

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...