Sunday, 17 March 2013

कुदरत का करिश्मा, 24 उंगलियों के साथ जन्मा बच्चा


 डा. सुनीता गोयल की जिंदगी का पहला केस

जींद। रेलवे रोड स्थित रविंद्रा नर्सिंग होम में कुदरत का करिश्मा देखने को मिला। नर्सिंग होम में दोपहर बाद एक बच्चे ने जन्म लिया, जिसकी 24 उंगलियां हैं। यह उंगलियां सही तरीके तथा आम बच्चों की तरह ही हैं। जब उंगलियों को ध्यान से देखा जाता है, तभी पता चलता है कि दोनों हाथों व पांवों में छह-छह उंगलियां हैं। रविंद्रा नर्सिंग होम की डा. सुनीता गोयल ने बताया कि उन्हें इस क्षेत्र में काम करते हुए 25 साल हो गए लेकिन आज तक उन्हें 24 उंगलियों वाले बच्चा नहीं देखा है। हालांकि कई बार किसी हाथ या पांव की छह-छह उंगलियां तो देखी हैं लेकिन वे बाद में हटानी पड़ती हैं। इस बच्चे की सभी उंगलियां ठीक हैं तथा यह पूरी तरह से स्वस्थ है। बड़े ध्यान से देखने पर ही उंगलियों का पता चलता है। लोको कालोनी निवासी बच्चे की माता प्रिया तथा पिता राकेश कुमार ने बताया कि यह उनकी पहली संतान है। उनके बच्चे की उंगलियों के बारे में उन्होंने कहा कि भगवान ने उनके बच्चे को काम करने की शक्ति ज्यादा है तथा सभी उंगलियां सही तथा स्वस्थ हैं।


No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...