Sunday, 3 March 2013
पुलिस कार्रवाई न होने से बिफरे ग्रामीण
अलेवा चौंक पर लगाया जाम
गांव गोहिया के सरपंच उदयवीर सिंह, खांडा के सरपंच महेंद्र सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में ग्रामीण जींद। स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से गुस्साए ग्रामीणों ने अलेवा चौंक पर जाम लगा दिया। जिसके कारण जींद-असंध, राजौंद-पिल्लूखेड़ा मार्ग बाधित हो गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अलेवा थाना में शिकायत दिए हुए एक माह से ज्यादा का समय हो चुका है। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जाम लगने की सूचना पाकर अलेवा थाना प्रभारी सुभाष चंद्र, नगूरां चौंकी प्रभारी रविंद्र कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए और सोमवार शाम तक आरोपियों की गिरफ्तारी तथा गाड़ी को इम्पाऊंड करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया। लगभग एक घंटा लगे जाम के कारण यात्रियों तथा वाहन चालकों रविवार को लामबंद होकर अलेवा चौंक पर पहुंच गए और अवरोधक डालकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव खांडा राजकीय उच्च विद्यालय के आसपास एक कार में सवार युवक अक्सर स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं। एक माह पूर्व दोनों गांवों की पंचायत ने गाडी का नंबर देकर लिखित में शिकायत अलेवा थाना पुलिस को दी थी। एक माह बाद बीत जाने के बाद भी पुलिस ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। गाड़ी में सवार युवक अब भी स्कूल के आसपास मंडराते रहते हैं। जिसके कारण शैक्षणिक माहौल खराब हो रहा है और छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर कोई युवकों का विरोध करता है तो झगड़े पर उतर आते हैं। जिसके कारण गांव की शांति भी भंग होने की आशंका बनी रहती है। लेकिन पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ग्रामीणों ने मांग की कि कार सवार युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और कार को इम्पाऊंड किया जाए। जाम लगने की सूचना पाकर अलेवा थाना प्रभारी सुभाष चंद्र, नगूरां चौंकी प्रभारी रविंद्र कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए और सोमवार शाम तक आरोपियों की गिरफ्तारी तथा गाड़ी को इम्पाऊंड करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया। लगभग एक घंटा लगे जाम के कारण यात्रियों तथा वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित
अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...
-
जींद। सनातन पद्धति के अनुसार नव संवत इस बार ख्फ् मार्च को आरां होगा। इस संवत का नाम विश्वावसु है। इस समय जप, पाठ, व्रत, ओहम आदि अनुष्ठान द...
-
जवानों को आदर्श पुलिसकर्मी बनने के लिए किया प्रेरित नशे से दूर रहने का किया आह्वान जींद एसएसपी डा. अरूण सिंह ने कहा कि शहीदों की शह...
-
नगर परिषद ने पॉलिथिन की रोक पर उठाया विशेष कदम अस्थायी नंदीशाला में भी पॉलिथिन खाने से हुई थी पशुओं की मौत पॉलिथिन सीवरेज ब्लॉक होने...
No comments:
Post a Comment