भीड़ को देखते हुए पुलिस लाइन में हुए रजिस्ट्रेशन
लगभग 500 आवेदकों के रजिस्ट्रेशन किए गए
जींद। आमतौर पर भर्ती रैलियों में युवाओं की भीड़ को उमड़ते हुए देखा है। लेकिन आम्र्स लाइसेंस प्रशिक्षण के लिए भी युवाओं में होड़ लगी हुई है। ऐसा ही कुछ होमगार्ड कार्यालय में शुक्रवार को देखने को मिला जब युवाओं की भीड़ को देखते हुए उन्हें पुलिस लाइन ले जाया गया और प्रशिक्षण के इच्छुक युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया। प्रशिक्षण लेने के इच्छुक युवाओं की संख्या लगभग अढाई हजार तक जा पहुंची। फिलहाल जिले में लगभग आठ हजार आम्र्स लाइसेंस धारक हैं। शुक्रवार को 500 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया और उन्हें चार से नौ मार्च तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
होमगार्ड प्रशिक्षण को लेकर युवाओं ने उठाए थे सवाल
होमगार्ड प्रशिक्षण को लेकर पिछले दिनों युवाओं ने भेदभाव के आरोप लगाए थे, जिसके चलते मुख्यालय ने जींद गृह रक्षी विभाग के अधिकतर स्टाफ का तबादला अन्य जगह पर कर दिया था। विवादों के सामने आने के बाद अब होमगार्ड प्रशिक्षण को लेकर गृह रक्षी विभाग ने गंभीरता दिखाई है। होमगार्ड प्रशिक्षण को लेकर गृह रक्षी विभाग ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू किया।
आवेदकों की संख्या पहुंची हजारों में
रजिस्ट्रेशन को लेकर जिले से सैकड़ों आवेदक पुलिस लाइन में पहुंच गए। आवेदकों की संख्या हजारों में थी। रजिस्ट्रेशन फीस जमा कराने के लिए युवाओं में खासा उत्साह था, जिसके लिए विभागीय अधिकारियों ने पुख्ता इंतजाम किए हुए थे। इसकी कमान जिला आदेश बिजेंद्र सिंह संभाले हुए थे। इसके अलावा स्थानीय पुलिस, स्टेट विजिलेंस व गुप्तचर विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। सभी आवेदकों को लाइन में लगाकर रजिस्ट्रेशन फीस जमा कराई गई। शुक्रवार को लगभग 500 आवेदकों के रजिस्ट्रेशन किए गए। इन आवेदकों को आगामी चार से नौ मार्च तक पुलिस लाइन में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
विभाग ने चस्पा किए निर्देश
गृह रक्षी विभाग ने आवेदकों को जागरूक करने के लिए बाकायदा निर्देश चस्पा जारी किए हैं, जोकि जिला आदेशक की तरफ से जारी है। इसमें स्पष्टï बताया गया है कि विभाग प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र जारी करता है, जिसकी सरकारी प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन व अम्यूनेशन फीस केवल पांच सौ रुपये है। यदि कोई व्यक्ति, स्टाफ या अन्य दलाल प्रमाण पत्रों की एवज में किसी सुविधा या शुल्क की मांग करता है तो वह गलत है और इस मामले में कार्रवाई हो सकती है। यही नहीं विभाग की तरफ से हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो जींद के निरीक्षक को पत्र लिखकर भी कहा गया है कि यदि कोई ऐसी सूचना आती है तो वह अपने स्टाफ को मौके पर भेजकर कार्रवाई करे ताकि कोई ऐसा गलत काम न कर सके।
क्या कहते है गृह रक्षी विभाग के जिला आदेशक
गृह रक्षी विभाग के जिला आदेशक बिजेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस लाइन में शुक्रवार को रजिस्ट्रेशन फीस जमा कराई गई। करीबन 500 आवेदकों की फीस जमा की गई है, जिन्हें चार से नौ मार्च तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन व अम्यूनेशन फीस केवल पांच सौ रुपये है।
No comments:
Post a Comment