Sunday, 14 October 2012

19 की बैठक में जाट आरक्षण पर होगी चर्चा

जींद : सर्वखाप पंचायत हरियाणा के संयोजक एवं सर्व जाट खाप समिति हरियाणा के सचिव कुलदीप सिंह ढांडा ने बताया कि आगामी 19 अक्टूबर को जींद में होने वाली पंचायत की बैठक सर्व जाती सर्वखाप पंचायत न होकर केवल जाट आरक्षण के लिए बनी 26 सदस्यीय सर्व जाट खाप समिति हरियाणा की बैठक होगी। इसमें जाट आरक्षण को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस बैठक में सर्व जाट खाप समिति का विस्तार किया जाएगा तथा जाट आरक्षण के आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। ढांडा ने बताया कि शादी की उम्र कम करने या न करने के विषय में निकट भविष्य में 36 बिरादरी को सर्व जातीय सर्व खाप पंचायत हरियाणा बुलाई जाएगी। इसमें न्याय संगत व सर्व मान्य निर्णय लिया जाएगा, क्योंकि यह मामला सारे समाज की सभी जातियों से संबंधित है।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...