उचाना : पुलिस प्रशासन द्वारा राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर विभाग द्वारा महिला के साथ दुराचार सहित अन्य घटनाओं की जानकारी देने के लिए शुरू की गई हेल्पलाइन नंबर 1091 के बारे में जानकारी दी गई। इसकी अध्यक्षता प्रिंसिपल इंदु श्योकंद ने की। वक्ता के रूप में चौकी इचार्ज हरपाल सिंह ने हिस्सा लिया।
हरपाल सिंह ने कहा कि छात्राओं को चाहिए कि वो घर से स्कूल, कॉलेज आते-जाते समय मेन रास्ते का प्रयोग करे। रास्ते में अगर कोई तंग करता है तो अध्यापिकाओं, पुलिस, अभिभावक को सूचना दें ताकि ऐसे मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकें। लड़कियों का पहनाव सही होना चाहिए। हर किसी के सहयोग से महिला दुराचार की घटनाओं पर रोक लग सकती है। इस नंबर पर शिकायत होने के 24 घटे के बाद संबंधित पुलिस थाना, चौकी के पास मैसेज फ्लैश हो जाएगा। इसके अलावा थाना, चौकी पुलिस के फोन नंबर, पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी के पास भी पत्र लिख कर महिलाओं, लड़कियों के साथ होने वाली घटनाओ के बारे में जानकारी दी जा सकती है। बसों में छात्राओं को स्कूल, कॉलेज आते-जाते समय तंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सिविल ड्रेस में महिला, पुरुष कर्मचारी बस स्टैड, बसों में कार्यरत रहेगे।
No comments:
Post a Comment