Wednesday, 17 October 2012

अब स्कूल में अध्यापक व विद्यार्थी नहीं ला सकेंगे मोबाइल



अलेवा : महिलाओं पर बढ़ रहे उत्पीड़न के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए बुधवार को नगूरा गांव के सभी वर्गो के लोग गाव की दोनो पंचायतों के सरपंच भरथू राम व राजेश शर्मा और निगरानी कमेटी के सदस्यों की अध्यक्षता में स्कूल मुखियाओं से मिले। उन्होंने इस मौके पर स्कूल मुखियाओं को सभी वर्गो के लोगों द्वारा लिया गया फैसला बताते हुए कहा कि सभी समुदायों के लोगों से विचार विर्मश के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि गाव के सभी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों व स्कूली अध्यापकों को मोबाईल रखने पर पाबंदी होगी। जिसपर पर सभी स्कूल स्टाफ और इक्को क्लब प्रधान राजबीर सिंह बिढ़ान ने पंचायत के इस निर्णय की प्रशंसा की और कहा कि पंचायत के साथ वह कंधा से कंधा मिलाकर चलेगें। स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों पर मोबाईल रखने पर पाबंदी लगने से महिलाओं पर होने वाले यौन उत्पीड़न के मामलों में कमी आएगी। इस मौके पर गांव के दोनो सरपंच राजेश शर्मा व भरथू राम तथा निगरानी कमेटी के सदस्यों की अध्यक्षता में गाव के सभी वर्गो के लोग दोनो स्कूलों के मुखियाओं से मिलकर गाव के सभी वर्गो के लोगों द्वारा लिए फैसले से अवगत करवाया। सरपंचों द्वारा कमेटी के साथ मिलकर दोनो स्कूलों के पि्रंसिपलों से कहा कि स्कूल में कार्यरत अध्यापकों पर भी क्लास रूम में मोबाईल लेकर आने पर पाबंदी का फैसला लागू होगा। सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि गाव के सभी राजकीय स्कूलों के अलावा प्राईवेट स्कूलों में भी स्कूल लगने से छुट्टी होने तक मेन गेट बंद रहेगा। अगर स्कूल समय में किसी विद्यार्थी को कोई समस्या या बीमार आदि होने पर स्कूली अध्यापक इसकी सूचना विद्यार्थी के परिजनों को देगें। सरपंच भरथू राम ने बताया कि विद्यार्थी के परिजनों के आने के बाद ही स्कूल का गेट खोला जाएगा। अगर पंचायत द्वारा लिए गए फै सले का किसी विद्यार्थी या अध्यापक ने विरोध किया तो गाव की पंचायत उसके खिलाफ कड़ा फैसला ले सकती है।
 इस बारें में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगूरां तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगूरां के मुखियाओं राजबाला तथा डॉ. भारतभूषण का पक्ष जाना गया तो उन्होंने बताया कि दोनो स्कूलों का स्टाफ पंचायत के फैसले का स्वागत करता है। दोनो प्रिंसिपलों ने बताया कि पंचायत के फैसले से पूर्व भी दोनो स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्कूल में मोबाइल लाने पर पाबंदी लगाई हुई है। अब स्कूल स्टाफ पर भी क्लास रूम में मोबाईल पर पंचायती फैसले के अनुसार पाबंदी लगा दी जाएगी। उन्होंने पंचायत से ऐसे मामलो पर अंकुश लगाने में सहयोग देने की बात कही है। इस मौके पर पंचायत में जोगिंद्र उर्फ लीली, धर्मपाल, जोगिंद्र झोरडा, शमशेर, प्रमोद सैन, कर्ण सिंह नंबरदार, पंच हवा सिंह, पंच सत्यनारायण, सतपाल, बलवान, युवा संगठन प्रधान मनोज झोरड़ा आदि मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...