Saturday, 6 October 2012

सामूहिक दुष्कर्म से आहत किशोरी ने लगाई आग


पड़ोसी युवकों ने भाभी के सहयोग से दिया वारदात को अंजाम


नरवाना। गांव सच्चाखेड़ा में शनिवार दोपहर को वाल्मीकि समाज की किशोरी के साथ समाज के ही पड़ोसी दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। जिसमें मुチय आरोपी की भाभी ने भी सहयोग किया। घटना से शर्मसार किशोरी ने मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली। जिसे सामान्य अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने किशोरी की ९५ प्रतिशत जली हालत देख पीजीआईएमएस रोहतक रव्फर कर दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह ने मौके पर स्थिति का जायजा लिया। घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने छापेमारी कर मुチय आरोपी की भाभी तथा उसके सहयोगी को हिरासत में ले लिया। जबकि आरोपी युवकों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। गांव सच्चाखेड़ा निवासी १५ वषर््ीय वाल्मीकि समाज से संबंधित किशोरी शनिवार दोपहर को गली से गुजर रही थी। उसी दौरान पड़ोसी वाल्मीकि समाज के प्रदीप ने किशोरी का हाथ पकड़ कर मकान में खींच लिया। प्रदीप की भाभी मीनू सारा घटनाक्रम देख रही थी। प्रदीप के मकान में मौजूद पड़ोसी संजीव ने किशोरी प्रदीप को कमरव् में बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी। प्रदीप तथा किशोरी के अलावा कमरव् में दूसरा पड़ोसी नवीन भी मौजूद था। जहां पर प्रदीप तथा नवीन ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना से शर्मसार किशोरी अपने ताऊ के घर पहुंची और मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली। परिजनों द्वारा किशोरी को झुलसी अवस्था में सामान्य अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख पीजीआईएमएस रोहतक रव्फर कर दिया। पीजीआईएमएस रोहतक रव्फर करने से पूर्व किशोरी ने मजिस्ट्रेट के समक्ष पड़ोसी प्रदीप, नवीन, संदीप तथा प्रदीप की भाभी मीनू पर सामूहिक दुष्कर्म करने तथा सहयोग करने का आरोप लगाया। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया। बाद में पुलिस ने छापेमारी कर दुष्कर्म करने में सहयोग देने के आरोपी संजीव तथा मुチय आरोपी प्रदीप की भाभी मीनू को हिरासत में ले लिया। पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह ने बताया कि पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मुチय आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरतार कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...