Thursday, 11 October 2012
महिलाओं की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन विंग का किया गठन
जींद : गैंगरेप की घटनाओं को ध्यान में रखते व महिला सुरक्षा पर एसपी सौरभ सिंह ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष हेल्पलाइन शुरू की है। इस हेल्पलाइन का नंबर 8814011507 होगा। इतना ही नहीं अगर महिलाएं इस नंबर पर हुई कॉल कार्रवाई से संतुष्ट नहीं होती तो सीधा एसपी के नंबर 8814011500 पर भी कॉल करके सूचना दे सकते है। हालात चाहे कुछ भी रहे, लेकिन महिलाओं को अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठानी होगी, जिसके लिए पुलिस उन महिलाओं की सुरक्षा व रक्षा के लिए हर संभव तैयार मिलेगी। एसपी सौरभ सिंह ने बताया कि जितना जुर्म करने वाला दोषी होता है उतना ही जुर्म को सहने वाला भी होता है, लेकिन महिलाएं अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों को सहन करके आत्महत्या करना जैसा घिनौना कदम उठा लेती है। जोकि सरासर गलत है, इसलिए महिलाओं को चाहिए कि वह पुलिस की सहायता ले और अत्याचार करने वालों लोगों का सजा दिलवाने का काम करे। एसपी ने कहा कि उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल महिला हेल्पलाइन शुरू की है। यह हेल्पलाइन उन पीड़ित महिलाओं की सहायता करेगी, जो असामाजिक तत्वों के उत्पीड़न का शिकार है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित
अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...
-
जींद। सनातन पद्धति के अनुसार नव संवत इस बार ख्फ् मार्च को आरां होगा। इस संवत का नाम विश्वावसु है। इस समय जप, पाठ, व्रत, ओहम आदि अनुष्ठान द...
-
जवानों को आदर्श पुलिसकर्मी बनने के लिए किया प्रेरित नशे से दूर रहने का किया आह्वान जींद एसएसपी डा. अरूण सिंह ने कहा कि शहीदों की शह...
-
नगर परिषद ने पॉलिथिन की रोक पर उठाया विशेष कदम अस्थायी नंदीशाला में भी पॉलिथिन खाने से हुई थी पशुओं की मौत पॉलिथिन सीवरेज ब्लॉक होने...
No comments:
Post a Comment