Saturday, 15 December 2012

24 को जिला स्तर पर होगी भूख हड़ताल : शहनवाज


 जींद : इंटर्नशिप के विरोध और एचटेट को जल्द से जल्द आयोजित करने की मांग पर जेबीटी स्टूडेंट फोरम हरियाणा के आह्वान पर राज्यस्तरीय सम्मेलन नेहरू पार्क में प्रदेशाध्यक्ष शहनवाज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इसमें निर्णय लिया गया कि एक जनवरी 2013 को पूरे प्रदेश के विंद्यार्थी चंडीगढ़ कूच करेंगे। नए वर्ष के अवसर पर हरियाणा सरकार को शिक्षा में देश में पहले नंबर पर कहने का आइना दिखाया जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष शहनवाज ने कहा कि 24 दिसंबर को पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर भूख हड़ताल की जाएगी। सरकार के विद्यार्थी विरोधी फैसलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंच संचालन राज्य सचिव मंडल सदस्य मानव प्रदीप एवं क्रांति ने संयुक्त रूप से किया। एसएफआइ के सचिव मनोज कुमार ने कहा कि सरकार का यह फैसला जनतंत्र विरोधी है। राज्य व केंद्र सरकार सार्वजनिक शिक्षा पद्धति को खत्म करना चाहती है। सरकार ने 2008 में राज्य के तीन जिलों के 70 स्कूल भारती फाउंडेशन को बेच दिया थे। विद्यार्थी एवं अध्यापकों के विरोध के कारण सरकार को झुकना पड़ा था। अभी सरकार ने जेबीटी में इंटर्नशिप को लागू करना, प्राइमरी स्कूल शिक्षा पद्धति को खत्म करने का दूसरा कदम है। जेबीटी स्टूडेंट एवं एसएफआइ इसको सहन नहीं करेगी और आंदोलन को तेज करके सरकार को मजबूर एवं झुका कर ही दम लिया जाएगा। इस अवसर पर एसएफआइ के जिलाध्यक्ष अशोक, मोनिका, हेमंत, मनीत, कुलदीप, सुशीला, पवन कुमार आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...