Monday, 24 December 2012

अब पुलिस चौकी व थानों में लगेंगे शिकायत बॉक्स


 जींद : दुष्कर्म की घटना के अलावा अन्य किसी भी पीड़ा को लेकर पीड़ित महिला अपनी शिकायत के प्रति अब परेशान नहीं होगी। जींद पुलिस ने एक स्पेशल मुहिम को शुरू करने का कदम उठाया है।
महिलाएं अपनी परेशानी व शिकायत स्वयं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर उनके समक्ष पेश होकर भी दर्ज करवा सकती है। इन शिकायतों को अधिकारी प्रमुखता से लेकर समाधान करेगे ताकि महिला को समय के रहते अपनी शिकायत में परेशानी न हो और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके। अब जींद जिले के प्रत्येक थाना व चौकी में एक एक शिकायत बॉक्स लगाया जाएगा ताकि महिलाएं स्वयं व किसी के माध्यम से अपनी लिखित शिकायत बॉक्स में डालकर न्याय की गुहार लगा सकें।
एसएसपी सौरभ सिंह ने सभी थाना प्रभारियों के अलावा चौकी इंचार्ज को आदेश जारी किए है कि वह अपने अपने थाने व चौकियों में एक महिला शिकायत बॉक्स तुरत प्रभाव से लगाएं ताकि महिलाएं अपनी शिकायत बॉक्स में डाल सकें। शिकायत मिलते ही मामले को संज्ञान में तुरंत लाकर कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा ताकि महिलाओं को शिकायत में परेशानी न हो।
एसपी व डीएसपी कार्यालय में भी लगेगा बॉक्स
जींद एसपी कार्यालय में पहुचकर भी महिलाएं गुप्त तरीके से अपनी शिकायत बॉक्स के माध्यम से दे सकती है। शिकायत को पढ़ते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला संज्ञान में लाकर उचित कार्रवाई की जाएंगी और शिकायत देने वाले को पूरी तरह से न्याय दिलवाने का काम किया जाएगा। इसके अलावा जींद डीएसपी हेड क्वार्टर, डीएसपी कार्यालय नरवाना, डीएसपी कार्यालय सफीदों में भी शिकायत बॉक्स लगेंगे ताकि महिलाएं अपनी शिकायत दे सकें।
100 व 1091 नंबर पर टेलीफोन से दे सकते हैं शिकायत
शिकायत बॉक्स के अलावा महिलाएं अपनी शिकायत कंट्रोल रूम में 100 नंबर अपनी शिकायत दे सकती है। साथ ही ऑन लाइन 1091 हैल्प लाइन भी अपनी शिकायत बताएं। शिकायत पाते ही पुलिस महिला पीसीआर सहयोग के लिए मौके पर पहुच जाएगा।
शिकायत बॉक्स में दिन में दो बार सुबह 11 बजे व सायं पांच बजे खोला जाएगा ताकि उसमें पड़े पत्रों को पड़कर शिकायतों को अमल में लाया जा सके।
सौरभ सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जींद

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...