जींद : दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार पीडि़ता को विभिन्न सामाजिक संगठनों ने रविवार को भी श्रद्धांजलि दी। वहीं भारत की जनवादी नौजवान सभा के आह्वान पर रविवार को कार्यकर्ताओं ने मुंह पर पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। भारत की जनवादी नौजवान सभा के आह्वान पर रविवार को कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई छात्रा की मौत के बाद शहर में आरोपियों को कड़ी सजा देने की माग को लेकर मौन जलूस निकाला। जलूस के दौरान कार्यकर्ताओं ने मुंह पर काली पट्टी बाधी हुई थी। इसके साथ ही दो मिनट का मौन रखकर उसे श्रद्धांजलि भी दी गई। नेहरू पार्क में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधान असीम कुमार ने कहा कि दिल्ली में हुए गैंग रेप के विरोध में पूरा देश उतर आया है। बावजूद इसके सरकार अभी तक कठोर नियम बनाने पर विचार नहीं कर रही है। कानून सरल होने का फायदा आरोपियों को मिलता है, तभी देशभर में प्रदर्शन के बावजूद प्रदेश में दो गैंग रेप फिर हुए। देश व प्रदेश में जंगलराज कायम है। कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है। खासकर आए दिन महिलाओं की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। दिल्ली में चलती बस में छात्रा से गैंगरेप से सरकार ने कोई सबक नहीं लिया। इसी का नतीजा है कि प्रदेश में फिर से एक ही साथ दो सामूहिक दुष्कर्म हुए और पुलिस कुछ भी नहीं कर सकी। महिलाओं पर होने वाले अत्याचार व शोषण को रोकने के लिए फास्ट टै्रक कोर्ट का निर्माण हर जिले में करना चाहिए। साथ ही ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि आरोपियों के मन में कानून का भय हो और वह महिलाओं के साथ छेड़खानी व दुष्कर्म जैसी घटनाएं न कर सकें। अगर आरोपियों को शीघ्र कड़ी से कड़ी सजा नहीं दी गई तो युवा पूरे प्रदेश में आदोलन चलाने पर मजबूर होंगे। बाद में कार्यकर्ताओं ने मुंह पर काली पट्टी बाध कर मौन जलूस निकाला। वहीं सामाजिक संस्था जेसीआइ जींद रायल ने शनिवार देर शाम केंडल मार्च निकाल कर देश की लाडली को श्रद्धाजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर मृतका की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की। 13 दिनों तक जिन्दगी और मौत की जंग लड़ने के बाद दिवंगत हुई दिल्ली की छात्रा को जेसीआई जींद रायल ने भी सड़कों पर आकर अपनी संवेदना प्रकट की। देर शाम रायल जेसीज परिवार सफीदों गेट पर प्रस्तावित लाडली चौंक पर इकट्ठा हुए और वहा से हाथों में मोमबत्तिया जलाकर रानी तालाब के लिए मार्च शुरू किया। इस प्रदर्शन में काफी संख्या में बच्चे और महिलाएं भी शामिल थी। संस्था के संरक्षक जेसी अमर जैन ने कहा कि दामिनी ने पूरी हिम्मत से समाज के राक्षसों का सामना किया। वहीं जेजे विंग की चेयरपर्सन कुमारी महिमा ने कहा कि आज सड़कों पर चलना लड़कियों के लिए खतरे से खाली नही है और सुरक्षा का माहौल बनाना सारे समाज की जिम्मेदारी है। इस कार्यक्रम के परियोजना निदेशक जेसी विवेक सिंगला और विकास गुप्ता ने मार्च का संचालन किया। इस मौके पर संरक्षक जेसी अजेश जैन, अध्यक्ष सुनील मोंगा, सचिव बिजेंद्र सैनी, डॉ. कमल गिरोत्रा डॉ. आरके सहगल, दीपक घींगड़ा, तरुण गोयल, अमित दिवान, नितिन गोयल, राजेश जैन, कमल शर्मा तथा महिलाओं में ललिता रानी, गीता, कान्ता सैनी, सविता, नीरज, कन्नू, व लवली आदि शामिल थे। वहीं स्टेप अप डांस अकेडमी के सदस्यों ने रविवार को कैंडल मार्च निकाला और पीडि़ता को श्रद्धांजलि दी। अकेडमी से लेकर शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला गया। वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से निपटने के लिए आगे आना होगा। डायरेक्टर जगदीप ने कहा कि अब पीडि़ता सो गई है, लेकिन हमारे समाज को जगा गई है। अब हमें उसके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देना होगा और भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हो ऐसी प्रार्थना की गई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित
अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhZdFfd2V1vUAnx3lVnCX_cqo56feF0b04uC9nKbp4w-yZOx03HIjp7pod69EigYcOCPH2NvwE0MLlg6mUqcWfinRI5G0dn853mMrclOypuf8c7XeTRBUCN0qJy5_linwa_VBDXeuuMNqI/s320/18Jnd11.jpg)
-
जींद। सनातन पद्धति के अनुसार नव संवत इस बार ख्फ् मार्च को आरां होगा। इस संवत का नाम विश्वावसु है। इस समय जप, पाठ, व्रत, ओहम आदि अनुष्ठान द...
-
जवानों को आदर्श पुलिसकर्मी बनने के लिए किया प्रेरित नशे से दूर रहने का किया आह्वान जींद एसएसपी डा. अरूण सिंह ने कहा कि शहीदों की शह...
-
नगर परिषद ने पॉलिथिन की रोक पर उठाया विशेष कदम अस्थायी नंदीशाला में भी पॉलिथिन खाने से हुई थी पशुओं की मौत पॉलिथिन सीवरेज ब्लॉक होने...
No comments:
Post a Comment