जींद : आइटीआइ अनुबंध अनुदेशकों ने शनिवार को आइटीआइ में फैली अव्यवस्थाओं, राज्य प्रधान मनोज जागड़ा की बर्खास्तगी को वापस लेने तथा प्राचार्य को गिरफ्तार करने की माग को लेकर शहर में मौन प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान अनुबंध अनुदेशकों ने अपने मुंह पर सफेद पट्टिया बाध कर विरोध जताया। अनुबंध अनुदेशकों ने चेतावनी दी कि जब तक राज्य प्रधान मनोज जागड़ा की बर्खास्तगी को वापस नहीं लिया जाता तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। इसके बाद अनुबंध अनुदेशकों ने लघु सचिवालय पहुंचकर मांगों से संबंधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा।
कैथल रोड स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अनुबंध अनुदेशकों को संबोधित करते हुए राज्य प्रधान मनोज जागड़ा ने कहा कि प्रधानाचार्य प्रशासन से मिलीभगत करके आंदोलन को रोकने के लिए तथा शोषण व भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज दबाने के मकसद से चार अनुदेशकों के खिलाफ बौखलाहट में मामला दर्ज करवा दिया जबकि उन्होंने स्वयं एक अनुबंध अनुदेशक को जातिसूचक गालिया दी और जान से मारने की धमकी देते हुए अभद्र व्यवहार किया।
विभाग के अधिकारियों और सरकार द्वारा युवा अनुबंधित अनुदेशकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है तथा लगातार शोषण व अत्याचार किया जा रहा है। अनुबंध आधार पर लगे अनुदेशक पिछले चार वर्ष से पूरी मेहनत व लगन से कार्य कर रहे है, लेकिन उनकी इस मेहनत का सरकार उन्हे कोई सिला नहीं दे रही है। न तो अनुबंध अनुदेशकों को नियमित किया जा रहा है और न ही नियमित अनुदेशकों की तरह भत्ते दिए जा रहे है। सरकार तथा उच्च अधिकारियो ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए उन्हे बर्खास्त कर दिया गया जबकि वह अनुबंध अनुदेशकों की मागों को उठा रहे थे।
जब तक राज्य प्रधान मनोज जागड़ा को बहाल नहीं किया जाता तथा भ्रष्टाचारी प्रधानाचार्य अनिल गोयल को निलंबित कर के विजिलेंस द्वारा उन द्वारा की गई अनियमितताओं की जाच नहीं की जाती उनका संघर्ष जारी रहेगा। बाद में अनुबंध अनुदेशक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और मागों से संबंधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा।
संघ ने राहुल गांधी का आभार जताया
राज्य प्रधान मनोज जागड़ा ने बताया कि गत 26 नवंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गाधी से जो उनकी मुलाकात हुई थी, उसका सकारात्मक असर अब दिखाई देने लगा है। विभाग ने अनुदेशकों की नियमित भर्ती पर रोक लगा दी है। इसके लिए संघ ने राहुल गाधी का आभार जताया।
No comments:
Post a Comment