भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ओर से बनाया जा रहा आधार कार्ड हमारी पहचान है। इसमें दी गई संबंधित कई निजी जानकारियां होंगी। इस आधार कार्ड को लेकर आपकी थोड़ी सी चूक महंगी साबित हो सकती है। यदि कुछ सावधानियां रखी जाए तो इससे बचा भी जा सकता है।
आधार कार्ड का पंजीकरण करते समय आपको जो नामांकन स्लिप मिली है, उसे संभालकर रखे। किसी दूसरे को नामांकन नंबर न दे और न ही इंटरनेटर पर इसे पोस्ट करे। मोबाइल नंबर सही कन्फर्म करें। ऐसा हो सकता है कि आपके बारे में किसी को शुरुआती जानकारी मिल जाए तो आपका आधार कार्ड डाउन लोड करके उसका दुरुपयोग हो सकता है। डाउनलोड किया गया यह ई आधार कार्ड सिम लेने से लेकर बैंक खाता खुलवाने तक सभी में पहचान के रूप में काम आ सकता है। यही नहीं इसके चलते कई गैर कानूनी कार्यो को अंजाम दिया जा सकता है।
साइट पर नामांकन क्रमांक, नाम और पिन कोड देकर आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। इस प्रक्रिया में जो आधार कार्ड लोड किया जाना है, उसके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एसएमएस से पासवर्ड भेजा जाता है। सिस्टम कन्फर्म करता है कि मोबाइल नंबर सही है या नहीं? यदि नो आप्शन पर क्लिक किया जाता है तो साइट नया नंबर पूछती है। आपका मोबाइल नंबर, नाम किसी को पता है तो इस प्रक्रिया में कोई भी शातिर अपना मोबाइल, नंबर डालकर पासवर्ड कोड का एसएमएस प्राप्त कर सकता है। पास वर्ड आते ही कार्ड डाउन लोड हो जाता है।
फर्जीवाडे़ से बचने के लिए डाउन लोडिंग के समय मोबाइल नंबर में बदलाव वाले आप्शन को बंद किया जा सकता है। जैसे माता-पिता का नाम, ग्रुप आदि। आधार कार्ड के इस मसले पर असल दिक्कत मोबाइल नंबर के कन्फरमेशन वाले हिस्से में है। यही इकलौता सिक्योरिटी फीचर भी है। वहां अगर गलत नंबर कन्फर्म कर दिया तो पासवर्ड दूसरे मोबाइल नंबर पर चला जाएगा। उस मोबाइल नंबर वाले को किसी तरह से आपका नामांकन नंबर पता चल जाता है तो वह आपका आधार कार्ड डाउन लोड कर सकता है। इसलिए नामांकन स्लिप व मोबाइल नंबर का कन्फर्म होना कई तरह की परेशानियों से बचा सकता है।
हो सकता है इंटरनेट से डाउनलोड
यूआइडी ने आधार कार्ड को आन लाइन डाउन लोड करने की व्यवस्था शुरू कर दी है, लेकिन डाउनलोड अधिक आसान करने के चलते सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा गया है। पिछले दिनों साइट पर सारी जानकारी ओपन फॉर्म (सबको दिखाई देने वाली) पर दे रखी है, जोकि कार्ड डाउनलोड करने के लिए पर्याप्त होती है।
No comments:
Post a Comment