Tuesday, 25 December 2012

ट्रेनों में भी महिलाओं की सुरक्षा होगी पुख्ता

जींद : ट्रेन में महिलाओ से बदतमीजी या छेड़छाड़ करने वालों की अब खैर नहीं है। ऐसे मनचले युवकों की महिलाओं के प्रति कोई भी गलत हरकत उन्हे जेल पहुंचा सकती है। महिलाओं के प्रति बढ़ती वारदातों के चलते राजकीय रेलवे पुलिस ने अहम कदम उठाए है। रेलवे पुलिस ने ट्रेनों में महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया है। इसके अलावा सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मियों की ड्यूटिया लगाई गई है जो ऐसे मनचले युवकों को मौके पर ही पकड़ कर उन्हे जेल पहुंचाने का काम करेगे। महिलाओं के साथ अश्लील हरकतों और छेड़छाड़ की बढ़ती वारदातों को देखते हुए रेलवे पुलिस ने अहम कदम उठाया है। रेलवे पुलिस ने ऐसे मनचले युवकों का सबक सिखाने का फैसला लिया है। अब ट्रेनों में सादी वर्दी में महिला और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जो ट्रेनों में ऐसे युवकों की धरपकड़ करेगी, जिनका आचरण महिलाओं के प्रति ठीक नहीं होगा। अधिकतर मनचले युवक ट्रेनों में ऐसी हरकतों को ज्यादा अंजाम देते है। चलती ट्रेनों में युवकों के खिलाफ आवाज उठाने वाला कोई नहीं होता, जिससे उनके हौसले बढ़ जाते है। ऐसे में राजकीय रेलवे पुलिस की महिला तथा पुरुष पुलिस कर्मी डिब्बों में तैनात रहेगे और ऐसे युवकों को मौके से ही काबू करेंगे। इसके लिए जींद में भी तीन महिला पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई है, जो सुबह से लेकर शाम तक ट्रेनों तथा रेलवे स्टेशनों पर ऐसे मनचलों पर नजर रखती है।
महिलाओं के साथ बढ़ती वारदातों के चलते महिला तथा पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। रेलवे पुलिस कर्मचारी मौके से ही ऐसे युवकों को पकड़ेंगे। इसके अलावा ट्रेनों के अलावा रेलवे स्टेशनों पर भी चौकसी रहेगी।
विक्रम सिंह, थाना प्रभारी, राजकीय रेलवे पुलिस जींद

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...