करनाल में सैक्स रैकेट की पीड़ित जींद के ढाठरथ गांव की महिला पिछले कई दिनों से न्याय की फरियाद को लेकर करनाल और जींद पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रही है। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते पुलिस आरोपियों पर हाथ डालने से बच रही है। पीड़िता के सामने अब यही सवाल है कि उसने सैक्स रैकेट का पर्दाफाश कर कौन सा गुनाह किया है। पुलिस के जाच अधिकारी सिपाही से लेकर आईजी तक अपनी आपबीती सुनाई, लेकिन आरोपियों की ऊंची पहुच के चलते आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर रो-रोकर अपना दुखड़ा सुनाया। ढाठरथ निवासी पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी 29 मार्च 2010 को करनाल निवासी गुरनाम के साथ हुई थी। उसके पति के एक महिला के साथ अवैध संबंधों के चलते दोनों के संबंध खराब हो गए। इसके बाद वह अपनी रिश्तेदार करनाल के सुभाष गेट निवासी बॉबी उर्फ बिल्लो के पास रहने के लिए चली गई। पेशेवर बॉबी ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर सैक्स रैकेट में धकेल दिया और उसकी अश्लील सीडी भी बना ली। उसके बाद सीडी को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उससे अनैतिक धधा कराया जाने लगा। बॉबी के पास पुलिस के कर्मचारियों तथा अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता था, जिनके साथ संबंध बनवाए जाते थे। जुबान खोलने पर मामले में फंसवाने की धमकी दी जाती थी। महिला ने आरोप लगाया कि बॉबी के माध्यम से ही ग्राहक के रूप में उसका संपर्क एक वकील विक्रम से हुआ। उसने बताया था कि वह जींद की जानी-मानी हस्ती है और उसकी पहुच ऊपर तक है। वकील विक्रम ने तलाक कराने और मुफ्त में केस लड़ने का आश्वासन दिया और उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। किसी तरह वह चुंगल से भाग निकलने में कामयाब हो गई और अपने मायके ढाठरथ गांव पहुचकर परिजनों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद समाजसेवी महिला उषा के माध्यम से मामले को जींद पुलिस तथा करनाल के पास लेकर गई। पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन जब दुराचार में करनाल के संबंधित थाना क्षेत्र प्रभारी का नाम आने तथा वकील का नाम आने पर पुलिस ने मात्र खानापूर्ति पूरी कर अपना पल्ला झाड़ लिया। वह पुलिस अधिकारियों के सामने रोई, गिड़गिड़ाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उसने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
पुलिस प्रशासन करे कार्रवाई
इस मामले में महिला की मदद करने के लिए आगे आई समाजसेवी उषा का कहना है कि पुलिस को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और आरोपियों को पकड़कर महिला को न्याय दिलाना चाहिए। उसने कहा कि करनाल में जो यह सैक्स रैकेट चल रहा है, उसे भी पुलिस को खत्म करके आरोपियों को पकड़ना चाहिए।
एसपी से मिला पीडि़त परिवार
इस बारे में पीडि़त महिला की मां का कहना है कि वह इस बारे में पुलिस अधीक्षक जींद सौरभ सिंह से मिले और उन्होंने करनाल पुलिस को फोन करके कार्रवाई का आश्वासन दिया था कि अब वहां उनकी बात सुनी थी। जींद पुलिस ने उनका साथ दिया है और आगे वहां करनाल में कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
No comments:
Post a Comment