Sunday, 3 December 2017

वाहनों में मौत के सरिए

कड़े कानून के बावजूद नहीं आ रहे बाज
इस साल अब तक ऐसे 29 वाहनों के काटे चालान
जींद : ट्रक, ट्राला और टै्रक्टर-ट्राली जैसे वाहनों की बाडी के बाहर मौत के सरिए झांक रहे हैं। कड़े कानून के बावजूद सरियों को वाहन की बाडी के बाहर निकालने से लोग बाज नहीं आ रहे। ऐसे मौत के सरियों से कभी भी किसी की जान जा सकती है। 
भवन निर्माण के काम में आने वाले सरियों को ट्रक, ट्राला और टै्रक्टर-ट्राली जैसे वाहनों में लोड किया जाता है। पहले सरिए बनाने वाली फैक्टरी से सरिए वाहनों में लोड होकर इनके डिस्ट्रीब्यूटर तक पहुंचते हैं। डिस्ट्रीब्यूटर से यह सरिए आगे फुटकर विक्रेताओं और फिर ग्राहक तक इसी तरह के वाहनों में लोड होकर जाते हैं। नियम यह है कि किसी भी वाहन में सरिए इस तरह से लोड नहीं हो सकते, जिससे वह वाहन की बाडी से बाहर निकलें। वाहन की बाडी से बाहर सरिए निकाल कर वाहन को सड़क पर चलाना गैर-कानूनी है। लोहे के यह सरिए जब वाहन की बाडी से बाहर निकले होते हैं तो इनकी जगह सीधे-सीधे मौत वाहन से बाहर झांक रही होती है। जींद में भी ट्रक, ट्राला और टै्रक्टर-ट्राली जैसे वाहनों से लेकर रेहड़ी और रिक्शा आदि में भी बेहद खतरनाक तरीके से लोहे के सरियों को ढोते हुए कभी भी और कहीं भी देखा जा सकता है। यह सीधे-सीधे सड़क पर मौत का सामान होते हैं और ऐसे वाहन के पीछे आ रहे दुपहिया वाहन सवार की जान जाने से लेकर उसके गंभीर रूप से घायल होने का खतरा बना रहता है। बड़े वाहन के पीछे फिर भी लटक रहे सरियों के साथ खतरे के संकेत के रूप में लाल कपड़ा बांध दिया जाता है लेकिन छोटे वाहनों के बाहर झांक रहे सरियों के मामले में ऐसा भी नहीं किया जाता। कई बार अंधेरे में दुपहिया वाहन सवार या कार और दूसरे वाहन के चालक को कई फुट बाहर निकले लोहे के सरिए नजर नहीं आते और ऐसे वाहन से टकराकर बड़ा हादसा हो जाता है। 
बाक्स
लोडिंग पर ही रोक लेकि न बिना रोक-टोक हो  रही लोडिंग
वाहनों की बाडी से बाहर निकले सरिए लोड करने पर पूर्ण रोक है। मोटर वाहन एक्ट में साफ प्रावधान है कि किसी भी वाहन में इस तरह से लोहे के सरिए लोड नहीं किए जा सकते, जिसमें सरिए वाहन से बाहर निकले हों। इस एक्ट के बावजूद छोटे से लेकर बड़े तक सभी वाहनों में बेहद खतरनाक तरीके से बाहर निकले लोहे के सरिए लोड किए जा रहे हैं। इस पर किसी तरह की रोक नहीं लग पा रही। धुंध के समय अगर ऐसा वाहन सड़क पर खड़ा हो और पीछे से दूसरा वाहन उससे टकरा जाए तो इसमें कई लोगों की जान जाना निश्चित है। 
बाक्स
अब तक 29 वाहनों के काटे चालान
ऐसा नहीं है कि जींद में आरटीए सचिव कार्यालय की नजर वाहन से मौत के रूप में बाहर झांक रहे लोहे के सरियों की तरफ नहीं गई हो। आरटीए सचिव कार्यालय की चैकिंग टीम जब चैकिंग पर निकलती है तो खतरनाक तरीके से वाहन से बाहर निकले सरिए दिखाई देने पर वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। जींद के सहायक आरटीए सचिव ओपी मोर का कहना है कि जींद जिले में इस साल अब तक ऐसे 29 वाहनों के चालान कर उन पर भारी जुर्माना किया गया है, जिनमें सरिए लदे हुए थे और सरिए मौत के रूप में बाहर झांक रहे थे। मोर के अनुसार वाहनों की चैकिंग के समय सरिए लदे वाहनों पर खास नजर रखी जाती है। विभाग का प्रयास यह है कि इस पर पूर्ण रोक लगाई जाए। 
बाक्स
सरिए लोड करने के वाहन ही नहीं 
कायदे से लोहे के सरिए लोड करने के लिए बंद बाडी के विशेष वाहन होने चाहिएं। इनमें सरिया इस तरह बंद होना चाहिए कि वह आधा फुट भी बाडी से बाहर नहीं निकल पाए। जींद में ऐसे वाहन ही नहीं हैं। इसके चलते टै्रक्टर-ट्राली से लेकर रेहड़ी और रिक्षा तथा ट्रक आदि में सरिए लोड किए जाते हैं। इसमें सरिए वाहन की बाडी से कई बार तो 10 फुट तक बाहर निकले होते हैं और वह सड़क को टच करते हुए जाते हैं। ऐसे वाहन सड़क पर चलने वाले दूसरे लोगों के लिए बेहद खतरनाक हैं। 

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...