मेन बाजार में नप ने अतिक्रमण रोकने को बनाई पीले रंग की पट्टी
इससे आगे सामान रखा तो दुकानदारों की खैर नहीं
जींद : शहर के मेन बाजार और दूसरे बाजारों में अतिक्रमण को लेकर रविवार को नगर परिषद प्रशासन ने सड़कों पर पीले रंग की लक्ष्मण रेखा खींचने का काम शुरू कर दिया। अब इस पीले रंग की लक्ष्मण रेखा को दुकानदारों ने सामान रखने को लेकर पार किया तो उनकी खैर नहीं।
पिछले कुछ समय से नगर परिषद प्रशासन ने शहर में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत नप प्रशासन मेन बाजार, तांगा चौक, झांझ गेट, गोहाना रोड पर दुकानदारों के अतिक्रमण को हटा चुका है। पिछले दिनों नप के कार्यकारी अधिकारी डा. सुरेश कुमार चौहान और व्यापार मंडल प्रतिनिधियों के बीच अतिक्रमण को लेकर बैठक हुई थी। इस बैठक में खुद व्यापारियों के प्रतिनिधियों ने यह कहा था कि अतिक्रमण रोकने के लिए बाजारों में सड़कों पर दोनों तरफ पीले रंग की पट्टी बना दी जाएं। पीले रंग की इन पट्टियों के आगे कोई भी दुकानदार अपना सामान नहीं रखेगा। व्यापारियों के इस सुझाव पर रविवार से नगर परिषद प्रशासन ने अमल शुरू करते हुए शहर के मेन बाजार की सड़क पर दोनों तरफ पीले रंग की पट्टी बनाना शुरू कर दिया। यह काम नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी डा. एसके चौहान के निर्देश पर शुरू किया गया है। इसके तहत पूरे बाजार की सड़क के दोनों तरफ पीले रंग की पट्टी बना दी गई हैं। पीले रंग की यह पट्टियां अतिक्रमण के मामले में दुकानदारों के लिए लक्ष्मण रेखा का काम करेंगी।
बाक्स
कई बार चलाया अभियान, नगर परिषद अमला के जाते ही वापस रख लेते हैं दुकानदार सामान
पिछले कुछ समय से नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण को हटाने के लिए बड़ा अभियान छेड़ा हुआ है। इसके तहत जब भी नगर परिषद प्रशासन का अमला दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाने के लिए आते थे, तो सभी दुकानदार अपनी दुकानों के आगे रखे सामान को हटा लेते थे और उनके जाने के बाद वापस रख लेते थे। इससे नगर परिषद की कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल बन जाता था। इसके समाधान के लिए पिछले सप्ताह नगर परिषद और व्यापारियों ने बैठक की और बाजार में दुकानों के आगे पीली पट्टी लक्ष्मण रेखा के रूप में खींचने का निर्णय लिया गया था।
बाक्स
लक्ष्मण रेखा से पार रखा सामान तो खैर नहीं : चौहान
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी डा. एसके चौहान ने कहा कि पिछले सप्ताह व्यापारियों ने बैठक में मुद्दा उठाया था कि नप अधिकारी जब भी बाजार में अतिक्रमण हटवाने के लिए आते हैं, तो अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है। इसके चलते ऐसा समाधान निकाला जाए, जिससे दुकानदारों को भी सुविधा हो। इसके बाद कार्यकारी अधिकारी ने फैसला लेते हुए कहा था कि अतिक्रमण को रोकने के लिए बाजार की दुकानों के आगे पीली पट्टी बनाई जाएगी। अगर किसी दुकानदार ने पीली पट्टी से आगे सामान रखा तो उसका सामान तो जब्त किया ही जाएगा साथ ही उसका चालान भी किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment