Thursday, 7 December 2017

रक्तदान करने से शरीर में नही आती कोई कमी

हर व्यक्ति को समाज निर्माण का कार्य करना चाहिए
शिविर में 151 युवाओं ने किया रक्तदान

जींद 

मुख्यमंत्री मनोहरलाल के निजी सचिव राजेश गोयल ने कहा कि जब कोई व्यक्ति अपने हितों को दरकिनार कर समाजोत्थान के लिए परोपकार के कार्य निश्वार्थ भाव से क रता है, तो वह व्यक्ति महापुरूष कहलाता है। हर व्यक्ति को अपने जीवन की सार्थकता साबित करने के लिए समाज निर्माण में कार्य करने चाहिए। अगर यह भावना हर व्यक्ति में घर कर जाती है तो यह धरती स्वर्ग से भी सुन्दर बनते देर नही लगेगी। सीएम निजी सचिव राजेश गोयल गांव ढिगाना में आयोजित मेगा रक्तदान शिविर को संबोधित कर रहे थे। शिविर का आयोजन राष्ट्रपति से युवा पुरस्कार प्राप्त दंपत्ति सुभाष ढिगाना व मंजू शर्मा द्वारा उनकी शादी की सालगिरह पर किया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। यह एक ऐसा पुण्य का कार्य है जो दूसरों के जीवन को बचाने का काम करता है। हर व्यक्ति को अपनी जीवन अहम क्षणों जैसे खुद के जन्मदिन, बेटा बेटी के जन्म दिन व अन्य खुशी के क्षणों पर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। यह मात्र एक भ्रम है। विशेषज्ञों के अनुसार रक्तदान करने के 24 से 48 घंटे के बीच शरीर में रक्त की पूर्ति हो जाती है और शरीर कई प्रकार की बीमारियों से भी मुक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम निश्चित रूप से लोगों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत साबित होते हैं। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होनें रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र तथा हैलमेट भी वितरित किए और कहा कि जब भी दो पहिया वाहन चलाएं हैलमेट का प्रयोग अवश्य करें। जब आप हैलमेट का प्रयोग करेगें तो अन्य लोग भी हैलमेट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित होगें। 

रक्तदान करने से शरीर में नही आती कोई कमी : सौरभ
जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी खत्री सौरभ ने रक्तदाताओं को बैज लगाने उपरांत आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्तदाताओं को अगर समाज के असली हीरो कहा जाए तो अतिश्योक्ति नही होगी। शरीर से खून वही व्यक्ति दान करता है जिससे अपने समाज व देश से प्यार होता है। जींद जिला रक्तदाताओं के मामले में प्रदेश का अग्रणी जिला है। जो इस बात को साबित करता है कि यह जिला देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत युवाओं से भरा पड़ा है, जो इस जिला के लिए गर्व की बात है। उन्होंने जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही एक-एक सेवा की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की हैल्पलाइन नम्बर पर कोई भी व्यक्ति सम्पर्क कर इन सेवाओं का लाभ उठा सकता है। अगर किसी गांव के लोग किसी भी प्रकार की कानून से जुड़ी जानकारी हासिल करना चाहते है तो उस गांव में प्राधिकरण द्वारा कानूनी शिविर का आयोजन करवाने में कोई ढील नही बरती जाएगी। कार्यक्रम को डा. एके चावला, तहसीलदार प्रवीण कुमार सहित 151 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस मौके पर अमित भास्कर, मनप्रीत पाहवा, अजय पाहवा, रमाकान्त शर्मा, जिले सिंह, जसमेर रजाना, विक्रम सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...