दर्जनों लोगों ने नहीं किया फायर ब्रिगेड का भुगतान
3 साल में लगभग डेढ़ लाख रूपए पहुंची राशि
जींद : आग लगने पर 101 नंबर डायल करना होता है। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच जाती है और आग पर काबू पाती है। आग बुझाने के बाद शहरी क्षेत्र के लोगों से किसी प्रकार की फीस नहीं ली जाती, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में आग बुझाने गई गाड़ी की फीस 300 रूपए प्रति घंटे के हिसाब से पीडि़त को देनी होती है। पिछले 3 साल के आंकड़ों पर यदि नजर डाली जाए तो लोग दमकल विभाग की आग बुझाने के बाद राशि का भुगतान नहीं कर रहे हैं। 3 साल में लगभग डेढ़ लाख रूपए की राशि अब भी लोगों में बकाया है।
सफीदों गेट के पास दमकल विभाग का कार्यालय है। दमकल विभाग के कार्यालय में आग लगने की सूचना मिलने के बाद गाड़ी दौड़ती देखी जा सकती है। शहरी क्षेत्र के लोग प्रोपर्टी टैक्स या बिजली बिल में फायर ब्रिगेड को टैक्स के रूप में राशि देते हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में आग लगने पर मौके पर ही इस राशि का भुगतान करना होता है। आग लगने की सूचना के बाद जैसे ही गाड़ी निकलती है तो उसका समय नोट कर लिया जाता है। आग बुझाने के बाद कार्यालय पहुंचने के बाद ही समय समाप्त होता है। ग्रामीण क्षेत्र में 300 रूपए प्रति घंटा आग बुझाने के लिए दमकल विभाग द्वारा लिया जाता है। दमकल विभाग द्वारा अब ऐसे लोगों को नोटिस भेजे जाएंगे, जो उनकी राशि को अदा नहीं कर रहे हैं। विभाग के अधिकारियों के अनुसार एक अप्रैल 2015 में लगभग 65 हजार रूपए की राशि लोगों की ओर बकाया है। 2016 में यह राशि लगभग 49 हजार और अक्तूबर 2017 तक लगभग 37 हजार रूपए की राशि बकाया है। कुल मिलाकर अब दमकल विभाग ऐसे लोगों को अब नोटिस भेजेगा, जो उनकी राशि नहीं भर रहा है।
बॉक्स
अप्रैल महीने में होती हैं आगजनी की ज्यादा घटनाएं
अप्रैल महीने में आगजनी की ज्यादा घटनाएं होती हैं। उस समय गेहंू की फसल कटनी होती है। ऐहतियात के तौर पर बिजली निगम द्वारा उस समय बिजली कट भी लगाए जाते हैं, लेकिन कभी शार्ट सर्किट तो कभी अन्य कारणों से फसल में आग लग जाती है। अप्रैल महीना आते ही दमकल विभाग भी काफी अलर्ट हो जाता है। इस महीने में दमकल विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां तक रद्द करने की नौबत आ जाती है।
बॉक्स
लोगों को भेजे जाएंगे नोटिस : वर्मा
इस मामले में फायर अफसर कृष्ण चंद्र वर्मा से बात की गई तो उनका कहना था कि जिन लोगों ने आग बुझाने के फायर ब्रिगेड के बिल नहीं भरे हैं, उन्हें नोटिस भेजकर जल्द पैसा जमा करवाने को कहा जाएगा। इसके बाद भी यह लोग पैसा जमा नहीं करवाते हैं तो उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment