Wednesday, 13 December 2017

हडवारा हटवाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

डीसी को ज्ञापन सौंप स्वयं निरीक्षण करने की मांग
हडवारे से उठने वाली बदबू से परेशान हैं इलाके के लोग

जींद
न्यू हांसी रोड से हडवारा हटवाए जाने की मांग को लेकर हडवारा हटाओ समिति ने प्रदर्शन किया और प्रशासन तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में समिति सदस्यों ने डीसी अमित खत्री को ज्ञापन सौंपकर हडवारे का निरीक्षण कर वहां से हटवाने की मांग की। हडवारा हटाओ समिति के प्रधान राजा सैनी के नेतृत्व में एकत्रित हुए सदस्यों ने हडवारे के सामने पहुंचकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो हडवारा को पूर्णत वैज्ञानिक विधि से बताया जा रहा है। दूसरी तरफ हडवारे से उठने वाली बदबू के कारण वहां रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इस संर्दभ में एसडीएम को भी हडवारे का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे। बावजूद इसके हडवारे का निरीक्षण नहीं किया गया। उन्होंने मांग की कि डीसी स्वयं हडवारे का निरीक्षण करें और वहां के दुर्गंध पूर्ण वातावरण में रह रहे लोगों से भी जानकारी जुटाएं। उन्होंने कहा कि मृत पशुओं को खुले में डाला जा रहा है। जिससे बदबू उठ रही है। बदबू के कारण साथ लगते गांव, शिक्षण संस्थानों तथा कालोनी के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हडवारा में चिमनी तथा कुएं का निर्माण तो किया है लेकिन उनका प्रयोग नहीं किया जा रहा है। प्रदुषण को देखते हुए हडवारे को नगर परिषद क्षेत्र से बाहर होना चाहिए, जबकि यह बस्तियों के बीच में आ चुका है। उन्होंने चेताया कि अगर हडवारे को यहां से नहीं हटाया गया तो आसपास इलाके के गांव, शिक्षण संस्थान, कालोनियों के लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर शमशेर, राजेश, बलजीत, चंद्रपाल, इंद्र, सुशील, सुभाष, सुनील, दीपक, कृष्ण, राजकुमार, ऋषिपाल, रणधीर सहित काफी लोग मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...