जींद : सर्व जाट खाप समिति की बैठक जाट धर्मशाला में बिनैन खाप के प्रधान नफे सिंह नैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि हरियाणा सरकार 15 दिसंबर तक जाटों को आरक्षण नहीं देती है तो सर्व जाट खाप समिति हरियाणा अपने नेतृत्व में शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करेगी। साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि आंदोलन करने की तैयारी और आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए 13 सितंबर को दनौदा कलां गांव में सर्व जाट खाप समिति की बैठक होगी, जिसमें प्रदेश से सभी जाट संगठन व खाप प्रतिनिधि भाग लेंगे। बैठक में 16 अगस्त को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री के साथ इस विषय पर हुई बातचीत पर भी ब्योरा रखा गया। बैठक में 110 खाप प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिनैन खाप के प्रधान नफे नैन, प्रेस प्रवक्ता सूबे सिंह व सचिव कुलदीप सिंह ढांडा ने कहा कि यह आंदोलन खापों के नेतृत्व में शांतिपूर्ण ढंग से किया जाएगा। इसके लिए 13 सितंबर को दनौदा कलां के चबूतरे पर बैठक होगी, जिसमें आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बैठक में शहीद सुनील को श्रद्धांजलि दी जाएगी व जाट एकता का नारा दिया जाएगा।
सभी संगठनों ने खाप के नेतृत्व में आंदोलन में भाग लेने का आश्वासन दिया है। इसे लेकर सभी खाप रेजुलेशन लेकर आएंगे। 13 सितंबर को दनौदा कलां में भी नफे सिंह नैन की अध्यक्षता में बैठक होगी। आयोग का काम रिपोर्ट पेश करना है, लेकिन सरकार उसे टाइम बाउंड कर सकती है। आयोग को अपनी रिपोर्ट पेश करनी चाहिए। आज की बैठक में सभी संगठनों व खापों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया है, जिसमें उन्होंने समर्थन करते हुए उनकी ड्यूटियां लगाने की बात भी कही। फिलहाल हरियाणा में जाट आरक्षण की मांग कर रहे हैं, लेकिन जब केंद्र स्तर पर आंदोलन की बात आएगी तो पीछे नहीं हटा जाएगा।
13 सितंबर के लिए किसी दूसरे प्रदेश की खापों को निमंत्रण नहीं दिया गया है। यदि कोई खाप भाग लेती है तो उसका स्वागत है। इस अवसर पर बलजीत मलिक, प्रताप सिंह, इंद्र सिंह, टेकराम, देवा सिंह, अजमेर सिंह, दलेल खटकड़, सुरजीत सिंह, हरनारायण, इंद्र सिंह, कटार सिंह, राजबीर ढांडा, मुंशी, राजमल, शिवधन रामचंद्र, दारा सिंह, रामस्वरूप, भूप सिंह दलाल, कैप्टन महावीर सिंह लोहान, ओमप्रकाश मान, धर्मपाल, अनिल बैनीवाल, भरत सिंह खटकड़, अशोक मलिक, अनिल बैनीवाल, जसबीर सिंह नंबरदार, नरेंद्र, रणधीर सिंह, सतबीर भनवाला, बलबीर सिंह, जोगेंद्र, देवा सिंह, बलबीर सिंह, धर्मपाल छोत, विजेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।