Wednesday, 22 August 2012

लिजवाना कलां गांव में महा सम्मेलन एक सितंबर को


जींद : भ्रूणहत्या, दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एक सितंबर को लिजवाना कला गाव में होने वाले महा सम्मेलन में सभी राजनीतिक दल, सभी खाप पंचायतें एकजुट होकर पहुचे ताकि इन बुराइयों को पूरे प्रदेश से जड़ से मिटाया जा सके । यह अपील समाज सेविका लक्ष्मी अहलावत ने आम जन एवं सभी राजनीतिक एवं खाप पंचायतों से की है।
जिला के कुछ पंचायतों ने इस कार्य का बीड़ा स्वयं उठाया है तो कुछ समाज सेवी संगठन भी इस पुनीत कार्य में अपनी आहुति डालने लगे है। जिला की एक ऐसी समाज सेवी लक्ष्मी अहलावत ने भी भ्रूणहत्या को रोकने के साथ-साथ गरीब व बेसहारा लड़कियों की परवरिश व शिक्षा के लिये आर्थिक सहायता देने से साथ-साथ दहेज प्रथा पर अकुंश लगाने के लिये महिलाओं को जागरूक करने का अभियान चलाया है। अहलावत ने बताया है कि एक सितंबर को केंद्र सरकार का एक प्रतिनिधि मंडल गाव लिजवाना कला में आकर इस मुहिम का आकलन करेगा। उन्होंने नंदगढ, सिरसा खेड़ी, लिजवाना खुर्द आदि गाव में कार्यक्रम आयोजित करके ग्रामीण परिवेश की महिलाओं से मिलकर कठिनाइया साझी की और उन्हें स्वावलंबी बनने बारे प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...