यूपीए सरकार के खिलाफ की जमकर नारव्बाजी
जींद। रामलीला ग्राऊंड में बाबा रामदेव द्वारा विदेशों से काला धन लाने व भ्रष्टाचार के खिलाफ दिए जा रहे धरने के समर्थन में समर्थकों ने सृष्टि पार्क में धरना दिया। धरने के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारव्बाजी की। धरने को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता, योगश व राजपाल ने कहा कि दिल्ली में बाबा रामदेव द्वारा किए जा रहे धरने को तीन दिन हो गए हैं। लेकिन यूपीए सरकार का कोई प्रतिनिधि अनशनकारियों का हालचाल जानने तक नहीं पहुंचा। जिससे साफ जाहिर है कि यूपीए सरकार कभी भी विदेशों से काला धन वापस लाने, भ्रष्टाचार समाप्त करवाने के लिए सहमत नहीं थी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार देश की जड़ों को खोखला कर रहा है। सरकार में बैठे भ्रष्ट मंत्रियों पर सरकार केस दर्ज नहीं करती और कसाब व अजफल को देश का मेहमान बना कर रखा हुआ है। इसके विपरित देशभक्त अरविंद केजरीवाल पर देशद्रोही का केस लगा कर अपनी ओच्छी नीतियों का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठे नेताओं को ाारतीय परिवेश का वास्तविक ज्ञान नहीं है। केवल पश्चिम की नकल से सब फैसले ले रही है, जो सर्वथा जनविरोधी है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार जनलोकपाल बिल को भी संसद में पारित नहीं होने दे रही है। योंकि सरकार के १५ मंत्री भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं। बावजूद इसके प्रधानमंत्री अपना लोकपाल बिल जनता पर मढ़ना चाह रही है। जोकि भ्रष्टाचार को समाप्त करने की बजाए उसे संरक्षण देने का कार्य कर रहा है। भ्रष्टाचार के खिलाफ जब तक आम आदमी एकजुट नहीं होगा तब तक ा्रष्टाचार का अंत नहीं किया जा सकता।
No comments:
Post a Comment