Friday, 3 August 2012

लिफ्ट लेकर युवकों ने बाइक लूटी

 घिमाना गांव के पास दो युवकों ने पहले मोटरसाइकिल पर लिफ्ट ली और बाद में मोटरसाइकिल को छीनकर फरार हो गए। सदर पुलिस ने मोटरसाइकिल मालिक की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिशनपुरा निवासी अनिल बीती रात मोटरसाइकिल पर सवार होकर भिवानी रोड से गाव वापस लौट रहा था। रास्ते में दो युवकों ने गाव घिमाना जाने की बात कहते हुए लिफ्ट ले ली। घिमाना गाव के पास पहुचते ही दोनों युवकों ने अनिल से मोटरसाइकिल रोकने के लिए कहा। इससे पूर्व अनिल युवकों के मंसूबों को समझता, दोनों युवकों ने धमकी देते हुए उससे मोटरसाइकिल छीन ली और फरार हो गए। पुलिस ने अनिल की शिकायत पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...