घिमाना गांव के पास दो युवकों ने पहले मोटरसाइकिल पर लिफ्ट ली और बाद में मोटरसाइकिल को छीनकर फरार हो गए। सदर पुलिस ने मोटरसाइकिल मालिक की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिशनपुरा निवासी अनिल बीती रात मोटरसाइकिल पर सवार होकर भिवानी रोड से गाव वापस लौट रहा था। रास्ते में दो युवकों ने गाव घिमाना जाने की बात कहते हुए लिफ्ट ले ली। घिमाना गाव के पास पहुचते ही दोनों युवकों ने अनिल से मोटरसाइकिल रोकने के लिए कहा। इससे पूर्व अनिल युवकों के मंसूबों को समझता, दोनों युवकों ने धमकी देते हुए उससे मोटरसाइकिल छीन ली और फरार हो गए। पुलिस ने अनिल की शिकायत पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित
अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...
-
जींद। सनातन पद्धति के अनुसार नव संवत इस बार ख्फ् मार्च को आरां होगा। इस संवत का नाम विश्वावसु है। इस समय जप, पाठ, व्रत, ओहम आदि अनुष्ठान द...
-
जवानों को आदर्श पुलिसकर्मी बनने के लिए किया प्रेरित नशे से दूर रहने का किया आह्वान जींद एसएसपी डा. अरूण सिंह ने कहा कि शहीदों की शह...
-
नगर परिषद ने पॉलिथिन की रोक पर उठाया विशेष कदम अस्थायी नंदीशाला में भी पॉलिथिन खाने से हुई थी पशुओं की मौत पॉलिथिन सीवरेज ब्लॉक होने...
No comments:
Post a Comment