स्पेशल टीम करव्गी होटलों की चैकिंग
होटल मालिकों पर भी हो सकता है मामला दर्ज
कुलदीप सिंह
जींद। स्वतंत्रता दिवस पर कोई आपराधिक घटना न घटे, इसके लिए पुलिस विभाग ने शहर के चप्पेचप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही है। यहां तक कि जिले में चल रहे होटल मालिकों को भी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने विशेष् रूप से आगाह किया है कि वह किसी भी व्यक्ति को होटल में ठहराते समय उनकी पूर्ण रूप से आईडी प्रूफ की जांच करव्ं और साथ ही उसका पूरा रिकार्ड अपने रजिस्टर्ड में दर्ज करव्ं ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने पर ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाही की जा सके।
अजनबी को न दें कमरा
कई बार होटलों में ऐसे अजनबी लोग आ जाते हैं जिनका कोई ठोस अता पता नहीं होता ऐसे लोगों को अपने होटल में न ठहरने दें साथ ही ऐसे लोगों पर शक होते ही पुलिस को सूचित करव्ं ताकि पुलिस इस प्रकार के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अच्छी तरह से छानबीन कर सकें।
छोटी सी चूक दे सकती है बड़ी घटना को अंजाम
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कहा कि होटल मालिक चंद पैसों के लालच को लेकर अपने होटलों में बिना आइडी प्रूफ या अजनबी को कमरा दे देते हैं जो बाद में यही अजनबी एक बड़ी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं। ऐसे लोगों से होटल मालिक बचे ताकि कोई बड़ी घटना न घटे।
होटलों की होगी चैकिंग
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कहा कि एक स्पेशल टीम को गठित किया गया है जो होटलों की विशेष् रूप से चैकिंग करव्गी। चैकिंग के समय पाई जाने वाली खामियों के लिए होटल मैनेजरके साथ साथ मालिक भी जिमेवार होंगे। इन खामियों के चलते ही होटल मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज करके कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment