Friday, 24 August 2012

युवाओं को शिविर के माध्यम से किया जागरूक


आइजी हिसार मंडल अरशिद्र ¨सह चावला द्वारा युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्राचार्य मुकेश नैन ने की। इस मौके पर मुख्य वक्ता आइजी स्टाफ से आए सज्जान कुमार ने कहा कि युवाओं को मानवाधिकारो, क‌र्त्तव्यों, ट्रैफिक नियमों व कानूनी रूप से जागरूक किया।
मानव जाति के सभी सदस्य समान है धर्म जाति में कोई छोटा एवं बड़ा नही होता। सभी को गरिमा में जीने का हक है। उन्होंने अधिकारों एवं हितों के लिए दूसरों के अधिकारों एवं हितों की अनदेखी करते है। उन्होंने युवाओं की उम्र को संवेदनशीलता बताया। उन्होंने युवाओं को मानवीय मूल्यों से रूबरू करवाते हुए ट्रैफिक के साथ-साथ अपराधियों को शरण देना, संगत करना, नाजायज हथियार, फेक करसी, रेगिंग, दहेज, रोड़ जाम एवं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर विभिन्न धाराओं एवं सजा के प्रावधान बारे जानकारी दी। इस मौके पर सिटी थाना से उप निरीक्षक सूरजभान, स्कूल स्टाफ मौजूद था।
दूसरी ओर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उझाना में एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन निदेशक राज्य अपराध रिकार्ड शाखा मधुबन एडीजी पी लायकराम डबास आईपीएस के निर्देशानुसार किया। इसमें लगभग 300 छात्र व छात्राओं को अंगुली छाप विज्ञान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। घटनास्थल को सुरक्षित रखने में सहयोग करने की अपील की। जिससे पुलिस को अपराधी तक पहुचने में आसानी हो सके। इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य जियालाल व उनके स्टॉफ ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...