Friday, 17 August 2012

20 को स्वास्थ्य मंत्री के आवास का घेराव

जींद : बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की बैठक सामान्य अस्पताल में स्थित एसोसिएशन कार्यालय में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राज्य कमेटी के आह्वान पर स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों पर 20 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्री के नारनौल स्थित आवास पर जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मी पहुंचकर उनके आवास का घेराव करेंगे। एसोसिएशन के जिला कैशियर राकेश सिवाच व जिला सचिव शक्ति सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी अपनी मांगों को लेकर पिछले काफी समय से संघर्षरत् है, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगती और सरकार वादे करके मुकर जाती है। इसलिए अब एसोसिएशन जन जागरण अभियान चलाकर ग्राम पंचायतों से समर्थन पत्र हासिल कर रही है और सरकार से मांग की कि एमपीएचडब्ल्यू काडर की वेतन विसंगति दूर की जाए, आरसीएच सहित सभी अनुबंधित कर्मियों को नियमित किया जाए। इस अवसर पर सुरेंद्रपाल, दिनेश ढिल्लो, सतपाल मोर, अशोक कुमार, अमरजीत, राममेहर वर्मा, शकुंतला, अजय सिंह, दीपक, देवीराम, सुनीता, सुदेश कुमारी आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...