ट्रैफिक पुलिस पर्व को देखते हुए सक्रिय हो गई है। ट्रैफिक पुलिस ने सड़क के बीच आटो रोकने वाले चालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पहले चरण में ट्रैफिक पुलिस ने बस अड्डा, डीआरडीए, राजकीय महाविद्यालय के सामने से ऑटो चालकों को खदेड़ दिया है। ऑटो चालकों को चेतावनी दी कि यदि राजकीय महाविद्यालय से बस अड्डे तक कोई भी आटों सड़क पर या सड़क किनारे खड़ा मिला तो उसको इंपाउड कर लिया जाएगा। इसके अलावा तीनों स्थानों पर पुलिस कर्मियो को तैनात कर दिया गया। हुडा काम्पलेक्स में भी एक रिजर्व पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। ऑटो अब राजकीय महाविद्यालय, डीआरडीए, राजकीय महिला महाविद्यालय के सामने रुकने की बजाय हुडा काम्पलेक्स में रुकेंगे और सवारियों को उतारकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे। इस प्रकार बस अड्डे के पास रजवाहा संख्या सात पर बने मिनी बाईपास पर आटो खड़े हो सकेंगे। इसके अलावा यातायात पुलिस ने नौसीखिया अधूरे कागजातों वाले आटों चालकों से भी निपटने का निर्णय लिया है। आटो खड़ा करने के लिए अलग से जगह निर्धारित किए जाने से बुधवार को सड़के खुली नजर आई। बस अड्डे, राजकीय महाविद्यालय, डीआरडीए के सामने आटों चालकों का जमावड़ा दिखाई नहीं दिया। ट्रैफिक थाना प्रभारी सज्जान खर्ब ने बताया कि अगर निर्धारित ठहराव स्थलों के अलावा सड़क पर आटो खड़ा दिखाई दिया तो उसको इंपाउंड कर लिया जाएगा। आटो चालक हुडा कांप्लेक्स और रजवाहा संख्या सात पर बने मिनी बाईपास पर अपने आटो से सवारियों को उतार व चढ़ा सकेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित
अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...
-
जींद। सनातन पद्धति के अनुसार नव संवत इस बार ख्फ् मार्च को आरां होगा। इस संवत का नाम विश्वावसु है। इस समय जप, पाठ, व्रत, ओहम आदि अनुष्ठान द...
-
जवानों को आदर्श पुलिसकर्मी बनने के लिए किया प्रेरित नशे से दूर रहने का किया आह्वान जींद एसएसपी डा. अरूण सिंह ने कहा कि शहीदों की शह...
-
नगर परिषद ने पॉलिथिन की रोक पर उठाया विशेष कदम अस्थायी नंदीशाला में भी पॉलिथिन खाने से हुई थी पशुओं की मौत पॉलिथिन सीवरेज ब्लॉक होने...
No comments:
Post a Comment