पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान संगठन के सैकड़ों सदस्य बाबा रामदेव के समर्थन में रामलीला मैदान दिल्ली के लिए रवाना हुए।
नरवाना के खरल, हमीरगढ़, बेलरखां, धमतान साहिब, गुरथली, भाणा ब्राहा्रण, लोन, धरौदी, काब्रछा, धनौरी, कर्मगढ़ आदि दर्जनों गावों से बड़ी संख्या में लोग काला धन वापिस लाने व भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे स्वामी रामदेव के आदोलन में भाग लेने दिल्ली पहुंचे। इस आदोलन को लेकर समिति के पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं ने सभी सामाजिक, धार्मिक, सरकारी, गैर सरकारी, राजनैतिक संगठनों के साथ आम जनता को भी भ्रष्टाचार व भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ इस आदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।
No comments:
Post a Comment