जींद। राजकीय महिला महाविनालय में जेसीआई जींद रायल द्वारा इिटव पलिक स्पीकिंग पर एक ट्रेनिंग वर्कशाप आयोजित की गई। इस वर्कशाप का शुाारां महाविनालय के प्राचार्य डा. एसके आहुजा ने किया। प्राचार्य ने कहा कि छात्राओं को पढ़ाई के साथसाथ इस तरह के आयोजन में ााग लेना चाहिए, योंकि विनार्थी जीवन से ही एक विनार्थी बढिय़ा वता बनकर अपने व्यतित्व को संवार सकता है। जेसीआई जींद रायल के जोन ट्रेनर सुनील मोंगा ने छात्राओं को इफेटिव पलिक स्पीकिंग विष्य पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारव् हावभाव हमारव् व्यक्तित्व को दर्शाते हैं। इसलिए हमें किसी से बातचीत करते हुए घबराना नहीं चाहिए। हमेशा जोश के साथ बातचीत करनी चाहिए। उन्होंने छात्राों को मंच के लिए भाष्ण तैयार करने व स्टेज से भय दूर करने के उपाय सुझाए। कार्यक्रम में शिरकत की और महाविनालय की छात्राओं को इस विषय पर जानकारी दी। इस अवसर पर अजेश जैन, डा. वजीर सिंह, दयानंद रेढू, उर्मिला शर्मा आदि मौजूद थे। यह कार्यक्रम महाविनालय की प्लेसमैंट सैल द्वारा आयोजित किया गया था।
Saturday, 18 August 2012
हमारव् हाव भाव दर्शाते हैं हमारव् व्यक्तित्व को
जींद। राजकीय महिला महाविनालय में जेसीआई जींद रायल द्वारा इिटव पलिक स्पीकिंग पर एक ट्रेनिंग वर्कशाप आयोजित की गई। इस वर्कशाप का शुाारां महाविनालय के प्राचार्य डा. एसके आहुजा ने किया। प्राचार्य ने कहा कि छात्राओं को पढ़ाई के साथसाथ इस तरह के आयोजन में ााग लेना चाहिए, योंकि विनार्थी जीवन से ही एक विनार्थी बढिय़ा वता बनकर अपने व्यतित्व को संवार सकता है। जेसीआई जींद रायल के जोन ट्रेनर सुनील मोंगा ने छात्राओं को इफेटिव पलिक स्पीकिंग विष्य पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारव् हावभाव हमारव् व्यक्तित्व को दर्शाते हैं। इसलिए हमें किसी से बातचीत करते हुए घबराना नहीं चाहिए। हमेशा जोश के साथ बातचीत करनी चाहिए। उन्होंने छात्राों को मंच के लिए भाष्ण तैयार करने व स्टेज से भय दूर करने के उपाय सुझाए। कार्यक्रम में शिरकत की और महाविनालय की छात्राओं को इस विषय पर जानकारी दी। इस अवसर पर अजेश जैन, डा. वजीर सिंह, दयानंद रेढू, उर्मिला शर्मा आदि मौजूद थे। यह कार्यक्रम महाविनालय की प्लेसमैंट सैल द्वारा आयोजित किया गया था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित
अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...
-
जींद। सनातन पद्धति के अनुसार नव संवत इस बार ख्फ् मार्च को आरां होगा। इस संवत का नाम विश्वावसु है। इस समय जप, पाठ, व्रत, ओहम आदि अनुष्ठान द...
-
जवानों को आदर्श पुलिसकर्मी बनने के लिए किया प्रेरित नशे से दूर रहने का किया आह्वान जींद एसएसपी डा. अरूण सिंह ने कहा कि शहीदों की शह...
-
नगर परिषद ने पॉलिथिन की रोक पर उठाया विशेष कदम अस्थायी नंदीशाला में भी पॉलिथिन खाने से हुई थी पशुओं की मौत पॉलिथिन सीवरेज ब्लॉक होने...
No comments:
Post a Comment