Sunday, 19 August 2012

कार पलटने से महिला की मौत, चालक लापता


अलेवा : अलेवा गांव के निकट जींद-असंध मार्ग पर शनिवार रात को एस्टीम कार पलट गई। इसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि चालक का कोई सुराग नहीं लग पाया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतका के शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।अलेवा गांव निवासी अनिल की पत्‍‌नी सुनीता शनिवार को अपने भाजे मोनू के साथ रिश्तेदारी में हिसार के सामण गांव गई हुई थी। रात को दोनों एस्टीम कार से घर लौट रहे थे। गाव अलेवा के पास जींद-असंध मार्ग पर अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार चालक मोनू लापता। घटना की सूचना पाकर काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और कार में फंसे सुनीता के शव को बाहर निकाला और चालक मोनू की आसपास तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।मृतका के पति अनिल ने बताया कि उसने सुनीता से लगभग नौ माह पहले प्रेम विवाह किया था। इससे पूर्व सुनीता भिवानी के पपोसा गांव निवासी जगअवतार सिंह के साथ विवाहित थी। लगभग दस माह पहले सड़क हादसे में जगअवतार की मौत हो गई थी। जगअवतार की मौत के एक पखवाड़ा बाद उन्होंने प्रेम विवाह रचा लिया था। शनिवार को सड़क हादसे में सुनीता की मौत हो गई जबकि उसके भाजे मोनू का कोई सुराग नहीं लग पाया है। जाच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि मामले में किसी पर कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं किया गया है।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...