Friday, 24 August 2012

मजदूरों को बेवजह तंग न किया जाए


जींद : केंद्रीय ट्रेड यूनियन ऑफ इंडिया की जिला कमेटी की बैठक शहीद सूबे सिंह स्मारक हाउसिंग बोर्ड में जिलाध्यक्ष कॉमरेड सतबीर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सीटू कार्यालय पर पुलिस निगरानी व छापामारी कर मारुति मजदूरों को पकड़ने व इसी तरह जींद में मीटिंग कर रहे मारुति से निष्कासित मजदूरों को छापामार कर पकड़ने व बेवजह तंग करने की घटनाओं की निंदा की।
जिलाध्यक्ष सतबीर ने कहा कि हरियाणा सरकार जिस तरह से मारुति प्रबंधन के साथ मिलकर मजदूरों के ट्रेड यूनियन अधिकारों पर हमला किया जा रहा है, उसे प्रदेश का मजदूर बर्दाश्त नहीं करेगा। सीटू के जिला सचिव रमेश चंद्र ने 21 जुलाई को मारुति प्लांट मानेसर में घटित हुई घटना की निंदा करते हुए कहा कि सरकार को इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जानी चाहिए और नौकरी से बाहर किए गए मारुति के बेकसूर मजदूरों को काम पर वापस लिया जाए। पुलिस प्रशासन द्वारा निर्दोष मजदूरों की धरपकड़ करके शांति बहाली के कदम उठाए जाएं।
सरकार व मारुति प्रबंधन ने मिलकर जिस तरह मनमाने तरीके से कार्रवाई करते हुए 500 मजदूरों को प्लांट से बाहर करने का जो काम किया है, उसे वापस लिया जाए और निष्पक्ष जांच से पता लग जाएगा कि ऐसे हालात क्यों पैदा हुए।
मजदूर विरोधी कार्रवाई पर रोक लगाकर प्रदेश में श्रम कानूनों को सख्ती से लागू किया जाए। उन्होंने सभी मजदूर यूनियनों, कर्मचारी संगठनों, संघों व सामाजिक संगठनों से मारुति सुजुकी के मजदूरों के समर्थ में सांझा आवाज बुलंद करने की अपील की और कहा कि मजदूरों के ट्रेड यूनियन अधिकारों पर सरकार और पूंजीपतियों के हमले को प्रदेश का मजदूर बर्दाश्त नहीं करेगा।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...