Saturday, 18 August 2012

धानक समाज के लोगों ने शहर में किया प्रदर्शन


कलानोर की विधायिका का फूंका पुतला
सीएम द्वारा घोष्ति प्लाट न देने से आहत थे समाज के लोग

जींद। मुチयमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा धानक समाज को दिए जाने वाले प्लाट को किसी संस्था को अलॉट किए जाने से क्षुध होकर धानक समाज के लोगों ने शहर में प्रदर्शन किया और डीसी आवास के सामने कलानोर की विधायक शकुंतला खटक का पुतला फूंका। बाद में कार्यकर्ताओं ने मांगों से संबंधित ज्ञापन अतिरिक्त उपायुक्त अरविंद मलहान को सौंपा।

धानक समाज के लोग रोशनलाल दुग्गल के नेतृत्व में नेहरू पार्क में एकत्रित हुए। उन्होंने कहा कि धानक समाज शुरू से ही कांग्रेस पार्टी से जुड़ा रहा है। वर्ष् २००५ में अनुसूचित जाति ए तथा बी का वर्गीकरण हेकर टूटने के कारण समाज के लोग आहत होकर कांग्रेस छोड़ने को मजबूर हो गए। लेकिन धानक समाज की एक मात्र कलानोर से विधायक शकुंतला खटक ने समाज को कांग्रेस से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई। २६ जून २०१० करव् जींद में कबीर जयंती पर लाखों की संチया में धानक समाज एकत्रित हुआ और विधायक के कहे अनुसार मुチयमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हाथ उठा कर यकीन दिलाया कि धानक समाज साथ रहेगा। रैली के दौरान मुチयमंत्री ने अर्बन एस्टेट मे के सेटर ११ में प्लाट देने की घोष्णा की थी। लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी समाज को प्लाट अलॉट नहीं हो पाया है। प्लाट के लिए धानक समाज के लोग चंडीगढ़, दिल्ली तक के चक्कर लगा चुके हैं। लेकिन उन्हें आश्र्वासन के सिवाए कुछ हासिल नहीं हो रहा है। बाद में पता चला कि समाज को दिए जाने वाला प्लाट अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट को दिया गया है। प्लाट के मामले में विधायक ने समाज को तीन साल तक धोखे में रखा है। जिससे समाज के लोगों में रोष् है। बाद में  धानक समाज के लोगों ने शहर में प्रदर्शन किया और डीसी आवास के बाहर विधायक शकुंतला खटक का पुतला फूंका। बाद में समाज के लोगों ने एडीसी को मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...