Saturday, 4 August 2012

कराटे प्रतियोगिता में अंबाला की ध्वनि रही प्रथम


अर्जुन स्टेडियम में शनिवार को दो दिवसीय 11वीं हरियाणा स्टेट कराटे प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता का शुभारभ बलवंत सिंह दालमवाला ने किया। प्रतियोगिता के पाच वर्ष बालिका वर्ग में अंबाला की ध्वनि प्रथम, मुस्कान द्वितीय, सात वर्ष बालिका वर्ग में पलवल की कृतिका प्रथम, अंबाला की गरिशमा द्वितीय, नौ वर्ष बालिका वर्ग में जींद की प्रतिष्ठा प्रथम, हिसार की सलोनी द्वितीय, अंबाला की खुशबु और कैथल की वंशिका तृतीय रही।
सब जूनियर लड़का वर्ग में पाच वर्ष आयु वर्ग में झज्जार के अनीष प्रथम, आदित्य द्वितीय, सात वर्ष आयु वर्ग में हिसार के उज्जवल प्रथम, कुशाग्र द्वितीय और झज्जार के अंशुल तृतीय रहे। आठ वर्ष आयु वर्ग में जींद के केशव प्रथम, भिवानी के रजत द्वितीय तथा झज्जार के रितिक तृतीय रहे। दस वर्ष आयु वर्ग में जींद के करमदीप प्रथम, पानीपत के दिग्विजय द्वितीय तथा भिवानी के विक्की तृतीय रहे। 11 वर्ष आयु वर्ग में महेद्रगढ़ के पंकज प्रथम, जींद के मनदीप द्वितीय और भिवानी के दीपक तृतीय, 12 वर्ष आयु वर्ग में गुड़गाव के हितेष प्रथम, भिवानी के परीक्षित द्वितीय व पानीपत के अनिल तृतीय रहे। बलवंत दालमवाला ने कहा कि आज के इस भौतिकवादी युग में खेलों का महत्व अत्यधिक बढ़ गया है। खेल कौशल को निखारने के लिए खेलों में बुद्धिमत्ता व वैज्ञानिकता का भी समावेश कर दिया गया है, इसलिए हम सभी का क‌र्त्तव्य बनता है कि हम बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करें ताकि वह विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में भारतीय तिरंगे का मान बढ़ाए।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...