जींद। गांव ईगराह में मंगलवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जुलाना के पूर्व विधायक आईजी शेरसिंह ने बतौर मुチयअतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने कहा कि पौधा लगाने से काम समाप्त नहीं हो जाता। जब तक पौधा पेड़ का रूप नहीं ले लेता, तब तक उसकी देチाााल जरूरी है। उन्होंने कहा कि पौधा रोपण करके पर्यावरण को शुद्ध बनाया जा सकता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वह पौधा रोपण करके पर्यावरण को शुद्ध बनाने में योगदान दे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध बनाकर बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। आज पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते हर वर्ग के लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वह अपने जन्मदिवस पर एकएक पौधा अवश्य लगाएं ताकि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। कार्यक्रम में पौधा रोपण की मुहिम चलाने वाले जोगेंद्र सिंह को भी समानित किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में त्रिवेण
लगा कर पौधारोपण कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।
No comments:
Post a Comment