ऐसे अध्यापकों पर शिक्षा विभाग हुआ सチत
जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेज कर दिए दिशा निर्देश
दिन में तीसरे हिस्से की छुट्टी लेने पर लगेगी आधी हाजरी
सभी अध्यापकों को समय पर पहुंचना होगा स्कूल
कुलदीप सिंह
जींद। अब अध्यापकों को स्कूलों में पूरा समय पढ़ाना होगा। सुबह के समय हाजिरी लगा कर पूरा दिन गायब रहने वाले अध्यापकों पर अब शिक्षा विभाग की नजर है। ऐसे अध्यापकों के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश कव् सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, मौलिक शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। विभाग द्वारा भेजे गए निर्देशों में साफ कहा गया है कि जो अध्यापक दिन में तीसरे हिस्से की छुट्टी लेगा उस अध्यापक की आधे दिन की हाजिरी लगेगी। जिससे उस अध्यापक को आधे दिन का ही मेहनताना मिलेगा। इसके अलावा अध्यापक स्कूल समय पर सुबह पौने आठ बजे पहुंचेंगे और बायोमिट्रिक मशीन पर हाजिरी लगाएंगे। शिक्षा विभाग ने भी सभी अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वो स्कूल समय में कोई बैठक नहीं बुलाएंगे।
कभी जिला शिक्षा अधिकारियों कव् साथ बैठक के नाम पर तो कभी यूनियन बैठक के नाम पर स्कूल से गायब रहने वाले अध्यापकों पर शिक्षा विभाग सチत हुआ है। अध्यापक बैठकों के नाम पर स्कूल से गायब रहते थे। जिससे स्कूल में छात्रों की पढ़ाई बाधित होती थी और स्कूल का माहौल भी खराब होता था। ऐसे में शिक्षा विभाग ने अध्यापकों की फरलो पर लगाम लगाते हुए सチत दिशा निर्देश जारी किए हैं। अब कोई भी अध्यापक स्कूल समय में जिला शिक्षा अधिकारी, बीईओ, डीईईओ कार्यालय में नहीं जाएगा।
विभागीय कार्यालय से संबंधित कोई भी बैठक होगी तो वह स्कूल टाइम कव् बाद होगी। आदेशों को लागू करने के पीछे शिक्षा विभाग की मंशा यह है कि नए नियमों से शिक्षा का स्तर सुधरव्गा। अध्यापक छात्रों को पूरा समय पढ़ा सकेंगे व बैठकों के नाम पर गायब रहने वाले अध्यापकों पर शिकंजा कसा जा सकेगा। इसकव् अलाव अध्यापक समय पर स्कूल पहुंचेंगे।
कार्यकारी जिला शिक्षा अधिकारी वंदना गुप्ता ने बताया कि स्कूल से गायब रहने वाले अध्यापकों पर शिक्षा विभाग सチत हुआ है। स्कूल से एक तिहाई छुट्टी लेने पर अध्यापकों के आधे दिन की छुट्टी बारे निर्देश मिला है। शिक्षा विााग के अदोशों को संबंधित अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। शिक्षा विभाग के इन आदेशों से अध्यापक अब पूरा समय छात्रों की पढ़ाई को दे सकेंगे। इसके अलावा विभागीय बैठक भी छुट्टी के बाद बुलाई जाएंगी ताकि छात्रों की पढ़ाई में व्यवधान न पड़ सके।
No comments:
Post a Comment